Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: सैफ अली खान क्या आपने सुना, प्रियंका चोपड़ा ने रख दिया करीना कपूर खान का नया नाम

Koffee With Karan 6: सैफ अली खान क्या आपने सुना, प्रियंका चोपड़ा ने रख दिया करीना कपूर खान का नया नाम

Koffee With Karan 6: करीना कपूर खान इन दिनों काफी चर्चा में हैं. अपनी अगली फिल्म गुड न्यूज के साथ ही करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण 6 में चौंकाने वाले खुलासे के बाद से हर कोई करीना कपूर की पर्सनल लाइफ के बारे में काफी कुछ जान गया है. हाल ही में आए एपिसोड में करीना कपूर को प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर को नया नाम दिया है.

Advertisement
priyanka chopra gives kareena kapoor khan new name on koffee with karan 6
  • February 25, 2019 4:40 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और स्टाइलिश एक्ट्रेस करीना कपूर खान कॉफी विद करण के ग्रैंड फिनाले एपिसोड में एक साथ दिखाई दीं. दोनों स्टार्स ने यह साबित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी कि वे एक-दूसरे के साथ कंफर्टेबल हैं और इनके बीच कोई कोल्ड वॉर यानी झगड़ा नही चल रहा. असल में, दोनों एक-दूसरे के साथ शो मौज-मस्ती और एक दूसरी की टांग खीचनें का मौका नहीं गंवा रहे थें.

दिलचस्प बात यह है कि, प्रियंका चोपड़ा ने करीना कपूर के लिए एक नाम भी रखा है, जो करीना कपूर को भी काफी पसंद आया. शो में, करण जौहर ने सारा अली खान की सौतेली मां का हवाला देते हुए उन्होंने करीना कपूर को छोटी मां बुलाया. हालांकि, इस बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि छोटी मां एक अच्छा खिताब है. जिसके बाद करण जौहर ने प्रियंका चोपड़ा को उनके लिए एक नया नाम खोजने के लिए कहा, जिस पर प्रियंका चोपड़ा ने कहा, “छोटी बेगम अच्छा हैं.”

https://www.instagram.com/p/BuR5UnqH9_O/?utm_source=ig_embed

करीना कपूर ने भी अपने इस नए नाम पर सहमति जताते हुए कहा, “हां, यह ठीक हैं.” नए नाम के साथ ही शो में फैन्स को यह भी पता चला कि करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा दोनों को ग्रीस में उनके पार्टनर्स ने उन्हें प्रपोज किया था. करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा एक साथ फिल्म एतराज में एक साथ काम कर चुके हैं. इसके साथ ही दोनों शाहिद कपूर को भी काफी लंबे समय तक डेट कर चुकी हैं. फिलहाल दोनों ही अपनी शादीशुदा जिंदगी को खूब एंजॉय कर रही हैं.

Kareena Kapoor Khan Revelation: सैफ अली खान की पहली पत्नी अमृता सिंह से आज तक नहीं हुआ करीना कपूर का आमना सामना, जानिए पूरी डिटेल

Priyanka Chopra Salman Khan Movie: संजय लीला भंसाली की फिल्म में सलमान खान के साथ नजर आएंगी प्रियंका चोपड़ा !

Tags

Advertisement