Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: करीना कपूर खान आखिर क्यों दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को एक कमरे में करना चाहती हैं कैद !

Koffee With Karan 6: करीना कपूर खान आखिर क्यों दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को एक कमरे में करना चाहती हैं कैद !

Koffee With Karan 6: फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 के आखिरी एपिसोड में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पर्सनल लाइफ और बी-टाउन की हॉट गॉसिप के कई राज शेयर किए. जिसमें एक सवाल पर करीना कपूर खान ने दीपिका पादुकोण, आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ को एक कमरे में बंद करने की भी बात कही.

Advertisement
kareena kapoor khan wants to lock deepika alia and katrina in one room, here is why
  • February 25, 2019 11:36 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर करण जौहर का फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 का आखिरी एपिसोड रविवार 24 फरवरी को टेलिकास्ट हुआ. शो के फिनाले एपिसोड में करीना कपूर खान और प्रियंका चोपड़ा ने अपने स्टाइलिश और मजेदार खुलासे के साथ इसे पूरा किया. अपने बेस्ट फ्रेंड करण जौहर के शो में पहुंच करीना कपूर खान ने कई मजेदार बॉलीवुड गॉसिप और स्टार्स के अफेयर्स के किस्से खोले जिसे सुन उनके फैन्स भी काफी सरप्राइज रह गए.

करण जौहर के पॉपुलर रैपिड फायर राउंड में, करीना कपूर से पूछा गया था कि अगर वह एक ड्रामा सीन देखना चाहती हैं, तो कौन सी दो पर्सनालिटी को वो एक कमरे में बंद करना चाहेंगी. जिस पर बेबा ने जवाब देते हुए कहा, क्या हम तीन कर सकते हैं? जिसके बाद उन्होंने कहा कि वह कैटरीना कैफ, आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण को एक साथ बंद करना चाहती है. करीना कपूर के इस जवाब के बाद उनके फैन्स भी सोच में पड़ गए होंगे, आखिर बेबो ने टॉप एक्ट्रेसेस के बारे में ऐसा क्यू कहा.

हम सभी जानते हैं कि बॉलीवुड की तीनों डीवाज में एक बात कॉमन है और वो हैं एक्टर रणबीर कपूर. जहां दीपिका पादुकोण और कैटरीना कैफ रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में रह चुकी हैं, वहीं आलिया भट्ट इस समय संजू स्टार के साथ रिलेशनशिप में हैं. यही नहीं करीना कपूर खान ने एक्टर शाहिद कपूर के साथ अपने रिलेशनशिप के बारे में भी खुलकर बात की तो पति सैफ अली खान के साथ अपनी खुशहाल जिंदगी के बारे में भी कई राज खोले.

Kareena Kapoor on priyanka chopra: कॉफी विद करण में करीना कपूर ने प्रियंका चोपड़ा को बताया निडर, कहा- मुझमें नहीं उतनी महत्वकांक्षा और धैर्य

Meghna Gulzar on Chhapaak: आखिर क्यों छपाक की कहानी सुन भर आई थीं दीपिका पादुकोण की आंखें, मेघना गुलजार का खुलासा

Tags

Advertisement