Koffee with Karan 6 First Episode Review: करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 का पहला एपिसोड 22 अक्टूबर को ऑन एयर हुआ. शो में आलिया भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ और बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के बारे में भी चौंकाने वाले खुलासे किए है. आलिया भट्ट के साथ गेम के दौरान करण जौहर ने उनसे पूछा कि क्या रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर मौजूद है. इसके जवाब में आलिया भट्ट ने रणबीर कपूर के सोशल मीडिया पर होने की बात को सही कहा लेकिन ये भी बताया कि वो किसी और नाम से अकाउंट पर मौजूद है.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 का पहला एपिसोड 22 अक्टूबर को ऑन एयर हुआ. पहले एपिसोड में बॉलीवुड की दो क्यूट और टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट ने अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोले. खासकर अपने अपने बॉयफ्रेंड रणवीर सिंह और रणबीर कपूर के बारे में. शो में आलिया भट्ट ने अपने बॉयफ्रेंड रणबीर कपूर के बारे में चौंकाने वाला खुलासा किया है. आलिया भट्ट ने खुलासा किया कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर मौजूद है लेकिन उन्होंने दूसरे नाम से अपना अकाउंट बनाया है.
गेम के दौरान, आलिया भट्ट से जब पूछा गया कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर छिपे है या नही. तो आलिया भट्ट ने कंर्फम करते हुए कहा कि, “हां, वह एक अलग नाम के साथ सोशल मीडिया पर है.” शायद वह सच कह रही है क्योंकि करीना कपूर खान ने पहले भी खुलासा किया था कि रणबीर कपूर सोशल मीडिया पर है. इसके अलावा, आलिया भट्ट ने ये भी बताया की उन्होंने अपनी बिल्लियों के बदले रणबीर कपूर को चुना.
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर फिल्म ब्रह्मास्त्र में साथ काम कर रहे हैं. फिल्म के सेट पर ही दोनों ने एक दूसरे को डेट करना शुरु किया जिसके बाद से अबतक दोनों का रिश्ता और भी गहरा होते जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर भी आलिया भट्ट रणबीर कपूर की क्लिक की हुई कई फोटो शेयर करती रहती है. ऐसे में करण जौहर ने भी आलिया भट्ट की टांग खींचने का कोई मौका नहीं छोड़े.
https://www.instagram.com/p/Bol1WOkFmew/?hl=en&taken-by=karanjohar
https://www.instagram.com/p/Bnz3pNTn01Y/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/Bnx4Xh8H4lt/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/BijYT2THYLw/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
https://twitter.com/karanjohar/status/1054006047856345088
https://www.instagram.com/p/BpOvaLWDA1_/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/Bol3lNDj46c/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/Bol4jGEjiLH/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
https://www.instagram.com/p/BolxGgTDn6D/?hl=en&taken-by=aliaabhatt
Alia Bhatt New Photo on Instagram: आलिया भट्ट की इस फोटो को देखकर आपको भी उनसे प्यार हो जाएगा