Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Koffee With Karan 6: दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बनेंगी करण जौहर की पहली मेहमान, शो में दिखेगा गर्ल पावर

Koffee With Karan 6: दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बनेंगी करण जौहर की पहली मेहमान, शो में दिखेगा गर्ल पावर

Koffee With Karan 6: डायरेक्टर करण जौहर के फेमस चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 की पहली मेहमान एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बनने वाली है. करण ने ट्वीट कर इसका खुलासा कर दिया है. दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में शामिल है. वहीं दोनों इन दिनों रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को भी डेट कर रही है. शो में करण जौहर अपने चटपटे सवालों से दोनों की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई राज खोलते नजर आएंगे. 21 अक्टूबर से स्टार वर्ल्ड पर शुरु होगा कॉफी विद करण सीजन 6.

Advertisement
deepika padukone and aliaa bhatt on episode 1 season 6 of koffee with karan on karan johar show
  • September 28, 2018 11:33 am Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्ममेकर- प्रोड्यूसर करण जौहर के चैट शो कॉफी विद करण सीजन 6 के पहले मेहमान का पता लग गया है. करण जौहर के शो में पहली मेहमान बॉलीवुड की दो टॉप एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट शिरकत करने वाली है. करण ने ट्वीट कर इसका खुलासा किया है. ब्लैक कॉफी मग पर नजर आ रहा दीपिका और आलिया के नाम के साथ करण के शो का पहला एपिसोड पूरी तरह से गर्ल पावर वाला होने वाला है.

स्टार वर्ल्ड पर प्रसारित होने वाला शो 21 अक्टूबर से शुरु होगा और करण की फेवरेट स्टूडेंट आलिया भट्ट और डिंपल गर्ल दीपिका पादुकोण शो में एक दूसरे के राज खोलती नजर आएंगी. बीते दिन ही करण जौहर ने एक आलिया भट्ट और दीपिका पादुकोण के साथ एक ग्रुप फोटो भी शेयर की थी जिसमें शाहरुख खान, आमिर खान, रणवीर सिंह के साथ रणबीर कपूर भी नजर आ रहे है. और अब शो में दोनों एक दूसरे की पर्सनल लाइफ से जुड़े कई सवालों के जवाब भी देते नजर आएंगी जिसे देखना दर्शकों के लिए काफी मजेदार होने वाला है.

एक तरफ जहां आलिया भट्ट इन दिनों रणबीर कपूर को डेट कर रही हैं, तो दीपिका पादुकोण रणवीर सिंह के साथ रिलेशनशिप में है. दोनों ही एक दूसरे के बॉयफ्रेंड के साथ काम कर रही है. वहीं दीपिका तो रणबीर कपूर के साथ रिलेशनशिप में भी रह चुकी है. ऐसे में शो में दीपिका आलिया को रणबीर को डेट करने के टिप्स भी दे सकती है. तो करण जौहर भी अपने चटपटे सवालों से दोनों से उनके बॉयफ्रेंड के बारें में कई राज उगलावा सकते है.

https://twitter.com/karanjohar/status/1045547135528325121

https://www.instagram.com/p/BoM_MDxHAWO/?hl=en&taken-by=karanjohar

फैंस को मची खलबली जब एक फ्रेम में शाहरुख-आमिर के साथ नजर आए आलिया, दीपिका, रणबीर और रणवीर सिंह

Happy Birthday Ranbir kapoor: जानिए चॉकलेट बॉय रणबीर कपूर के जीवन की कुछ अनसुनी बातें

Tags

Advertisement