Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की फोटो को घूर कर क्यों देख रहे हैं करण जौहर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की फोटो को घूर कर क्यों देख रहे हैं करण जौहर

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी पर करण जौहर ने बधाई देने के बाद एक ट्वीट और किया. करण जौहर ने लिखा कि वो विराट और अनुष्का शर्मा की फोटो को घूर रहे हैं. जी हां, करण जौहर विरुष्का की तस्वीरों को घूर रहे हैं जिसका कारण बहुत ही मजेदार है. यकीन न हो तो ये खबर पढ़ लें.

Advertisement
http://www.inkhabar.com/entertainment/know-why-karan-johar-staring-virat-kohli-and-anushka-sharma-wedding-photos
  • December 13, 2017 5:30 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. करण जौहर अभी तक विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की फोटोज को घूर घूर कर देख रहे हैं. जी हां, ऐसा हम नहीं कह रहे हैं. ये खुद करण जौहर ने स्वीकार किया है. दरअसल करण जौहर ने विरुष्का यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की शादी की बधाई देने के बाद कुछ इस तरह का पोस्ट ट्विट पर शेयर किया है. करण जौहर ने ट्विटर पर लिखा कि ‘विराट और अनुष्का की फोटो बेहद ही रोमांटिक है. जिसे देखकर कुछ लोग रोमांस फील कर रहे हैं तो कुछ लोग इस स्वीट और रोमांटिक कप्पल की फोटो देखकर जल रहे हैं. चलो मैं चला दोबरा अनुष्का शर्मा और विराट कोहली की तस्वीर को घूरने.’

करण जौहर ने विरुष्का यानि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा को बधाई दी थी. लेकिन इसके बाद करण जौहर ने एक और ट्विट किया था. इस ट्विटर के जरिए करण जौहर ने बताया कि वो विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की फोटो को घूर कर देख रहे हैं. ऐसा करने के पीछे सिर्फ वजह ये है कि दोनों की तस्वीर बहुत ही रोमांटिक और खूबसूरत है. जिसकी तारीफ में करण जौहर ने ऐसा लिखा. गौरतलब है कि करण जौहर और अनुष्का शर्मा ने इसी साल एक साथ काम किया था. अनुष्का शर्मा ने 2017 में आई करण जौहर की फिल्म ए दिल है मुश्किल में काम किया था. ये फिल्म 2017 की हिट फिल्म में से एक है. ए दिल है मुश्किल में अनुष्का शर्मा के साथ रनवीर कपूर लीड रोल में थें

मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी की रॉयल वेडिंग कार्ड की कीमत ही 1.5 लाख है !

67 कारीगरों ने 32 दिन की कड़ी मेहनत के बाद तैयार किया था अनुष्का शर्मा की शादी का खूबसूरत लहंगा

https://www.youtube.com/watch?v=8P65zNKkN_Q

Tags

Advertisement