जानें कब होगी 'द गोट लाइफ' ओटीटी पर रिलीज।

नई दिल्ली: आडुजीविथम: द गोट लाइफ मार्च में बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी और ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी हिट साबित हुई. फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन नज़र आ रहे है. इस फिल्म की रिलीज़ के बाद दर्शोकों ने फिल्म को इतना प्यार दिया की आडुजीविथम: द गोट लाइफ मलयालम भाषा में कमाई करने वाली सबसे तीसरी सबसे हिट फिल्म बन गई. वहीं अब लोग फिल्म की ओटीटी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

नेटफ्लिक्स पर होगी रिलीज

फिल्म की ओटीटी रिलीज़ को लेकर इंतज़ार कर रहे दर्शोकों के लिए खुशखबरी है कि उनका इतज़ार अब ख़त्म होने वाला है. बता दे, मेकर्स ने फिल्म ‘आडुजीविथम: द गोट लाइफ की रिलीज़ डेट का एलान कर दिया है. इस फिल्म की कहानी मलयाली मजदूर नजीब के वास्तविक जीवन पर आधारित है जो कि एक अप्रवासी है. यह सर्वाइवल ड्रामा फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर 19 जुलाई रिलीज़ होने वाली है. नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन लिखा “साहस, आशा और अस्तित्व की कहानी। इधु नजीबिन्ते अथिजीवन कथा। वहीं नेटफ्लिक्स ने आगे लिखा की दर्शक ये फिल्म मलयालम, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और हिंदी भाषा में देख सकते हैं.

उपन्यास ‘आडुजीविथम’ पर आधारित

फिल्म में साउथ सुपरस्टार पृथ्वीराज सुकुमारन के अलावा केआर गोकुल और जिमी जीन-लुई अहम भूमिकाओं में हैं। शुरुआत में फिल्म पर जीसीसी देशों और यूएई ने रोक लगाई हुई थी. इसके बाद सऊदी अरब और कुवैत को झोड़कर सभी देशों ने प्रतिबंध को हटा दिया था. फिल्म को बेस्टसेलर उपन्यास ‘आडुजीविथम’ से लिया गया है, जिसे मशहूर लेखक बेन्यामिन ने लिखा हैं.

Tags

aadujeevitham the goat lifebox officeinkhabarottprithviraj sukumaranSouth Superstarआडुजीविथम: द गोट लाइफइनखबरओटीटीपृथ्वीराज सुकुमारन
विज्ञापन