बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. संजू का ट्रेलर जब सामने आया तो लोगों को उस सीन में काफी मजा आया, जिसमें अनुष्का शर्मा संजय दत्त से पूछती हैं कि आप अपनी जिंदगी में कितनी लडकियों के साथ सो चुके हैं. तब रणवीर बने संजू का जवाब होता है कि प्रॉस्टीट्यूट्स को गिन कर बताऊं या उन्हें छोड़कर, फिर कहते हैं, कि एक बार दारू पीकर गिना था तो 308 हो गईं थीं, आप साढ़े तीन सौ मान लो. उससे लगा था कि संजय दत्त की कई लवस्टोरीज, अफेयर्स इस फिल्म के जरिए निकल कर आएंगे. लेकिन आप इस फिल्म में जो जो सोचकर जा रहे हैं, वो काफी कुछ मिस करने वाले हैं.
जी हां, इस फिल्म में संजय दत्त का बस एक अफेयर और बाद में मान्यता के अलावा और कोई नहीं दिखाया जाएगा, जो खबरें आ रही थीं कि करिश्मा तन्ना माधुरी के रोल में होंगी, माधुरी-संजय का अफेयर दिखाया जाएगा. अनुष्का, सोनम और दिया मिर्जा भी उनकी प्रेमिकाओं के रोल में होंगी आदि. लेकिन ऐसा नहीं है, दिया मिर्जा मान्यता के रोल में हैं और सोनम उनकी पहली गर्लफ्रेंड के रोल में जो एक पारसी नेवी ऑफिसर की लड़की थी, संजय की ड्रग्स की आदतों से परेशान होकर वो उसे छोड़कर किसी और से शादी कर लेती है.
उसी तरह कहा जा रहा था कि संजय दत्त और सलमान खान का मान्यता की बर्थडे पार्टी में जो झगड़ा हुआ था, उसको भी फिल्म में दिखाया जाएगा. ये भी कहा जा रहा था कि सलमान खान के रोल के लिए पदमावत के मलिक काफूर यानी जिम सरभ को साइन कर लिया गया है. यूं तो जिम का किरदार इस फिल्म में बड़ा दमदार है, लेकिन अफसोस सलमान खान इस पूरी फिल्म में कहीं नहीं है, ना उनका कोई जिक्र है. जिम सरभ तो जुबिन नाम के एक ड्रग पैडलर के रोल में हैं, जो संजय को ड्रग्स दे देकर बिगाड़ देता है.
इस फिल्म में आप कुछ और भी मिस करेंगे, फिल्म में कहीं भी उनकी पहली पत्नी रिचा शर्मा और उनकी बेटी त्रिशला का जिक्र नहीं है, दो सेकंड के लिए टीवी की न्यूज में रिचा शर्मा नाम बोला गया है बस, दूसरी पत्नी रिया पिल्लई का तो जिक्र तक नहीं है. मुंबई ब्लास्ट का जिक्र है, टाइगर मेमन और अबू सलेम का भी, लेकिन पूरी फिल्म में कहीं भी डी कम्पनी, दाऊद इब्राहिम या छोटा शकील का नाम तक नहीं है.
फिल्म में ये भी सावधानी बरती गई है कि कहीं भी किसी भी बॉलीवुड स्टार के खिलाफ फिल्म में कुछ ना चला जाए, इसलिए रॉकी के बाद केवल मुन्नाभाई एमबीबीएस का जिक्र है, जोकि राजकुमार हीरानी की फिल्म है. बाकी सबसे पंगा लेने में बचते ही रहे वो. हालांकि फिल्म में काफी मसाला है, काफी कुछ नया जानने को मिलेगा आपको संजू बाबा के बारे में, फिर भी फिल्म में काफी कुछ मिस करेंगे.
उत्तर प्रदेश के कुशीनगर से एक चौकाने वाला मामला सामने आया है, जहां 50 वर्षीय…
बोनी कपूर और श्रीदेवी ने परिवार के खिलाफ जाकर शादी की। हालांकि बोनी कपूर से…
प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ से पहले पंजाब से 1,000 किलोमीटर से अधिक की…
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…