नई दिल्ली: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने अपने करियर में खूब नाम कमाया है. लेकिन इसके साथ ही वह हमेशा विवादों का हिस्सा भी रहे हैं. 1998 में आई फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग के दौरान सलमान खान विवादों का हिस्सा बने. आइए विस्तार से जानते हैं कि 26 साल पहले उस रात क्या हुआ था. सलमान खान अभी भी इस केस में फंसे हुए हैं और इससे बाहर नहीं निकल पाए हैं.
सलमान खान पर राजस्थान में शूटिंग के दौरान फिल्म की कास्ट के साथ काले हिरण का शिकार करने का आरोप लगा था. इस मामले में वह सजा भी काट चुके हैं. लेकिन अब 26 साल पुराने इस मामले में उनका नाम फिर से सामने आया है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई और बिश्नोई समुदाय का मानना है कि सलमान को इस कृत्य के लिए उनसे माफी मांगनी चाहिए. मामले में नया मोड़ तब आया जब लगातार मिल रही धमकियों के बीच सलमान के करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद सलमान खान को एक बार फिर जान से मारने की धमकी दी गई.
सूरज बड़जात्या के बैनर तले बनी पारिवारिक फिल्म हम साथ-साथ हैं देश की सबसे लोकप्रिय फिल्मों में से एक है. इस फिल्म की खास बात ये है कि आपने इसे टीवी पर कई बार देखा होगा. इसके गाने घर-घर में लोकप्रिय हैं. साल 1999 में 5 नवंबर को राजश्री प्रोडक्शंस के बैनर तले ये फिल्म रिलीज हुई थी, जिसका बजट करीब 19 करोड़ रुपये था. जबकि इसकी कमाई करीब 82 करोड़ रुपये थी. इस लिहाज से ये फिल्म उस दशक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई थी.
कुछ ऐसे सवाल हैं जो बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से हमेशा पूछे जाते रहे हैं। उनमें से एक सवाल काले हिरण के शिकार से जुड़ा है. लोग जानना चाहते हैं कि क्या सलमान ने सच में काले हिरण का शिकार किया है. इस बात का खुलासा खुद सलमान खान ने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि उस रात क्या हुआ था.सलमान ने बताया- 9 तारीख को वह फिल्म हम साथ-साथ हैं की शूटिंग कर रहे थे. फिल्म की शूटिंग राजस्थान के जोधपुर में चल रही थी. पुलिस आई और हम सभी को ले गई. इसमें तब्बू, सोनाली और नीलम भी घिरी हुई थीं. हम सब जेल गए. लेकिन जो पहली पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आई, उसमें काले हिरण को मारे जाने का कोई जिक्र नहीं था. हम कहीं नहीं गये. ये कोई मामला ही नहीं है.
भारत में कुछ लोग देर रात तक शिकार करते हैं. वे बंदूकें लेकर जिप्सियों में बाहर काले हिरण का शिकार करने निकलते हैं। काले हिरण के शिकार पर प्रतिबंध है. लेकिन उस दिन दो काले हिरणों की मौत हो गयी. दो दिन बाद एक काले हिरण का शिकार किया गया. कुछ दिन बाद राजस्थान के एक गांव में फिर से गोली चलने की आवाज सुनाई दी. कुछ लोग सतर्क हो गये और जिधर से आवाज आयी थी, उधर ही पीछा करने लगे. इनमें से एक शख्स ने अपने बयान में बताया कि उस दिन उसने सलमान खान समेत कुछ लोगों को जिप्सी के अंदर देखा था.
यही वो मौका था जब सलमान खान का नाम पहली बार इस केस में सामने आया था. और इस मामले में पहली बार वन विभाग के लोगों ने सलमान खान को गिरफ्तार किया. इस मामले में उन्हें दोषी पाया गया और 5 साल की सजा सुनाई गई. इसके बाद से इस मामले में सलमान खान से कई बार पूछताछ हो चुकी है और वह इसी सिलसिले में जोधपुर भी जा चुके हैं. वह 20 साल की अवधि में अलग-अलग मौकों पर चार बार जेल जा चुके हैं. आखिरी बार वह साल 2018 में इसी मामले में 2 दिन के लिए जेल गए थे.
Also read…
कब आएगा चक्रवाती तूफान ‘दाना’? 35 से 120KM के बीच होगी हवा की रफ्तार, इन 8 राज्यों में मचेगी तबाही
आज 23 दिसंबर सोमवार को सूर्य देव इन राशियों में गोचर करने वाले हैं, जिससे…
पुणे में नशे में धुत डंपर ट्रक चालक ने फुटपाथ पर सो रहे 9 मजदूरों…
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सोमवार से राज्य की प्रगति यात्रा पर निकल रहे हैं.…
दिल्ली में सोमवार सुबह हल्की बूंदाबांदी के साथ मौसम का मिजाज बदलता हुआ नजर आया।…
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…