Shahrukh Khan Birthday : कभी ना देखें किंग खान की ये फिल्में! हैं सबसे बड़ी फ्लॉप्स

नई दिल्ली : बॉलीवुड के बादशाह कहलाने वाले शाहरुख़ खान ने ना केवल भारतियों बल्कि पूरी दुनिया में अपने अभिनय से अलग छाप छोड़ी है. अपने फिल्मी करियर में उन्होंने कई ऐसी हिट्स दी हैं जो दशकों तक याद की जाएंगी. इन फिल्मों में से कई फिल्मों को मास्टरपीस की तरह संजों कर भी रखा जाता है. लेकिन अच्छा और बुरा पड़ाव एक ही सिक्के के दो पहलु हैं. इस साल शाहरुख़ खान 57वां जन्मदिन मना रहे हैं इसी मौके पर आइए आज हम आपको उनकी वो चुनिंदा फिल्में बताते हैं जिन्होंने अच्छा प्रदर्शन नहीं किया और जो डिज़ास्टर साबित हुईं.

 

1. दिल आशना है (1992)

इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 1.25 करोड़ रुपए रहा था. फिल्म में शाहरुख़ के साथ अभिनेत्री दिव्या भारती लीड रोल में थीं. इस फिल्म को हेमा मालिनी ने निर्देशित किया था ऐसे में फिल्म शाहरुख़ और हेमा दोनों के करियर के लिए जरूरी थी लेकिन जीतेंद्र, मिथुन चक्रवर्ती, डिंपल कपाड़िया, अमृता सिंह और सोनू वालिया की अहम भूमिका के साथ भी ये फिल्म फ्लॉप हो गई.

2. किंग अंकल (1993)

इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 2 करोड़ रुपए के आसपास रहा. राकेश रोशन के निर्देशन वाली फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जैकी श्रॉफ, अनु अग्रवाल, नगमा, परेश रावल, सुष्मिता मुखर्जी और देवेन वर्मा थे.

 

3. माया मेमसाब (1993)

इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शनभी लगभग 1.85 करोड़ रुपए रहा था. जहां फिल्म के डायरेक्टर केतन मेहता थे और कास्ट की बात करें तो इसमें दीपा साही, फारुक शेख, राज बब्बर और परेश रावल अहम भूमिका में थे.

 

4. त्रिमूर्ति (1995)

इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 8.58 करोड़ रहा था. जहां फिल्म में शाहरुख़ खान के अलावा जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, अंजलि जाथर, प्रिया तेंदुलकर, गौतमी, मोहन अगाशे, सईद जाफरी और हिमानी शिवपुरी भी दिखाई दिए थे.

5. ओह डार्लिंग ये है इंडिया (1995)

एक और खराब कलेक्शन वाली फिल्म के साथ इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन लगभग 1.78 करोड़ रहा था. शाहरुख़ के साथ इस फिल्म में दीपा साही, जावेद जाफरी, अनुपम खेर, अमरीश पुरी, संजय मिश्रा, कादर खान दिखाई दिए थे. ये फिल्म भी आज तक की सबसे डिजास्टर फिल्मों में से एक है.

यह भी पढ़ें-

Russia-Ukraine War: पीएम मोदी ने पुतिन को ऐसा क्या कह दिया कि गदगद हो गया अमेरिका

Raju Srivastava: अपने पीछे इतने करोड़ की संपत्ति छोड़ गए कॉमेडी किंग राजू श्रीवास्तव

Tags

Bollywood Latest News In Hindiburj khalifa shahrukh khan birthdayshah rukh khanshah rukh khan 54th birthdayshah rukh khan birthday celebrationShahrukh Khanshahrukh khan (film actor)shahrukh khan 54 birthdayshahrukh khan 54th birthdayshahrukh khan birthday
विज्ञापन