• होम
  • मनोरंजन
  • जहां से तैरकर भारत आया था सैफ का हमलावर, जानें इस नदी की लंबाई-चौड़ाई

जहां से तैरकर भारत आया था सैफ का हमलावर, जानें इस नदी की लंबाई-चौड़ाई

बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला किया गया था। इन हमलावरों की पहचान बांग्लादेशी नागरिक के तौर पर हुई है। अब सवाल यह उठ रहा कि ये घुसपैठिए कैसे भारत में दाखिल हुए ?

Saif Ali Khan
inkhbar News
  • January 21, 2025 4:06 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 months ago

नई दिल्ली : बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान पर 16 जनवरी को चाकू से हमला किया गया था। इस हमले के लिए एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार व्यक्ति बांग्लादेशी नागरिक है और उसने अपना नाम बदल लिया है। आरोपी व्यक्ति का नाम शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर (30) है। वह सात महीने पहले बांग्लादेश से अवैध रूप से भारत में घुसा था और मुंबई जाने से पहले सिम खरीदने के लिए पश्चिम बंगाल निवासी के आधार कार्ड का इस्तेमाल किया था। अब सवाल यह उठ रहा कि ये घुसपैठिए  कैसे भारत में दाखिल हुए ?

घुसपैठिये ने बदली पहचान

पुलिस का कहना है कि फकीर ने अपना नाम बदलकर विजय दास रख लिया था। उसने सात महीने पहले अवैध रूप से भारत में घुसने के लिए दावकी नदी का सहारा लिया था। वह इस नदी को पार करके भारत में दाखिल हुआ था। दावकी नदी को उमंगोट नदी और वाह उमंगोट के नाम से भी जाना जाता है। यह नदी मेघालय के पश्चिम जैंतिया हिल्स जिले में पहाड़ियों के निचले हिस्से में स्थित एक छोटे से शहर दावकी से होकर बहती है। यह शहर अपेक्षाकृत व्यस्त रहता है। यह भारत और बांग्लादेश के बीच व्यापार मार्ग के रूप में कार्य करता है। यह नदी अपनी स्वच्छता और पारदर्शी पानी के लिए जानी जाती है, जिसमें नदी का तल साफ दिखाई देता है।

नदी 96कि.मी फैली हुई है

दावकी नदी स्थानीय मछुआरों के लिए मछली पकड़ने का एक लोकप्रिय स्थान है। यह नदी तैराकी के लिए सुरक्षित है। यह नदी जैंतिया और खासी पहाड़ियों से होकर गुजरती है और बांग्लादेश में प्रवेश करने और कलादान नदी में मिलने से पहले भारत-बांग्लादेश सीमा को चिह्नित करती है। यह लगभग 96 किलोमीटर तक फैली हुई है।

नापाक इरादे से पार की नदी

फकीर ने इस साफ नदी को आसानी से पार कर लिया और उसके मन में नापाक इरादे थे। भारत में प्रवेश करने के बाद, वह कुछ हफ्तों तक पश्चिम बंगाल में रहा। इस दौरान उसने नौकरी की तलाश में मुंबई जाने की योजना बनाई और इसके लिए उसने एक स्थानीय युवक से संपर्क किया और उसके आधार कार्ड का इस्तेमाल करके एक सिम कार्ड खरीदा।

हाउसकीपिंग का किया काम

पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपी द्वारा इस्तेमाल किया गया सिम कार्ड पश्चिम बंगाल के खुकमोनी जहांगीर सेखा के नाम पर पंजीकृत था। फकीर अपने लिए आधार कार्ड भी बनवाना चाहता था, लेकिन वह ऐसा करने में सफल नहीं हुआ। उसने मुंबई में ऐसी जगहों पर काम करना चुना, जहां उसे किसी तरह के दस्तावेज देने की जरूरत नहीं पड़ी और लेबर कॉन्ट्रैक्टर अमित पांडे ने उसे वर्ली और ठाणे के पब और होटलों में हाउसकीपिंग का काम दिलवाया।

फकीर को ठाणे से किया गिरफ्तार

पुलिस अधिकारी के मुताबिक फकीर के फोन की जांच करने पर पता चला कि उसने बांग्लादेश में कई कॉल किए थे। बांग्लादेश में कॉल करने के लिए उसने मोबाइल ऐप का इस्तेमाल किया। उसने 16 जनवरी को 12 मंजिला अपार्टमेंट के अंदर सैफ अली खान पर चाकू से हमला किया था। इस हमले में वह 6 जगहों पर घायल हो गया था। शरीर पर गहरे जख्म होने की वजह से खान की सर्जरी की गई है। बांद्रा मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया है।

यह भी पढ़ें :-

फिर काम पर लौटेंगे तारक मेहता फेम एक्टर गुरुचरण सिंह, उतरेंगे अपने सर पर चढ़ा क़र्ज़