Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट सलमान खान को लेकर सुनाएगी फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट सलमान खान को लेकर सुनाएगी फैसला, जानिए क्या है पूरा मामला

सलमान खान को लेकर काला हिरण शिकार मामले में 5 मार्च को फैसला आने वाला है. काला हिरण मामले को लेकर सैफ अली खान, तब्बू, सोनाली बेंद्रे और नीलम जोधपुर पहुंच भी चुकी हैं. वहीं सलमान खान 'रेस 3' की शूटिंग से वक्त निकालकर कोर्ट पहुंचेंगे. काला हिरण शिकार का मामला करीब 20 साल पुराना है. यहां पढ़ें क्या है पूरा मामला...

Advertisement
सलमान खान काला हिरण शिकार मामला
  • April 4, 2018 6:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई: काला हिरण शिकार मामले में 5 मार्च यानि गुरुवार को फैसला आने वाला है. काला हिरण शिकार मामले को लेकर कोर्ट में पेश होने के लिए सैफ अली खान, तब्बू, नीलम और सोनाली बेंद्रे जोधपुर पहुंच चुके हैं. वहीं सलमान खान भी कल कोर्ट में पेश होंगेत सलमान खान इस वक्त अबू धाबी में ‘रेस 3’ की शूटिंग कर रहे हैं खबर हैं कि वह जल्द ही मुंबई के लिए रवाना होंगे और फिर उनके जोधपुर पहुंचने की उम्मीद की जा रही हैं.

वहीं सैफ अली खान कोर्ट का फैसला आने से पहले ही अपनी एक हरकत की वजह से मीडिया की नजरों में आ गए हैं. दरअसल, जोधपुर एयरपोर्ट से बाहर निकलते ही सैफ अपनी कार में बैठे थे जिसके बाद कई मीडियापर्सन उनसे सवाल करने लग गए. उनके सवालों से बचने के लिए सैफ ने गुस्से में अपनी कार के ड्राइवर से बदतमीजी से बात करते हुए कहा, ‘शीशा ऊपर करो और रिवर्स कर लो वरना पडेगी एक.’ सैफ के इस रवैय को देखने के बाद ड्राइवर ने भी जल्दी से कार के शीशे ऊपर कर लिया और वहां से निकल गए.

क्या है पूरा मामला

बता दें कि, 1988 में फिल्म हम साथ-साथ है की शूटिंग के दौरान सलमान खान ने जोधपुर के तीन स्थानों पर काले हिरण का शिकार किया था. सलमान खान पर घोड़ा फार्म हाउस, भवाद गांव की सरहद पर चिंकारा का शिकार करने और कांकणी गांव में काले हिरण का शिकार करने का केस दर्ज किया गया.

जांच के दौरान यह भी पता चला कि शिकार के लिए जिस S एंड W 32 बोर रिवॉल्वर और 22 बोर राइफल का इस्तेमाल किया गया था उनका लाइसेंस खत्म हो चुका है यानी सलमान ने गैरकानूनी हथियारों से 2 काले हिरणों का शिकार किया. वन विभाग की शिकायत के बाद लूनी पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत सलमान के खिलाफ गैर कानूनी हथियार रखने और इस्तेमाल करने का एक और केस दर्ज किया.

भवाद गांव में एक हिरण के शिकार के लिए उन्हें सीजेएम कोर्ट ने 1 साल की सजा और घोड़ा फार्म हाउस में दो हिरणों के शिकार के लिए 5 साल की सजा सुनाई थी. इस सजा के खिलाफ सलमान ने राजस्थान हाईकोर्ट में अपील की थी. 2017 में कोर्ट ने सलमान को इन दोनों मामलों से बरी कर दिया था.

काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर पहुंचे सैफ अली खान का ड्राइवर पर फूटा गुस्सा, कहा- शीशा ऊपर करो वर्ना पड़ेगी एक

काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को लेकर कल आएगा फैसला

https://youtu.be/Ja3b_Z4iThM

Tags

Advertisement