देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा विदेशी मंगेतर निक जोनास के साथ सगाई कर चुकी हैं. 18 अगस्त को प्रियंका चोपड़ा अपनी सगाई की पार्टी देने जा रही हैं. पार्टी के लिए निक अपने परिवार के साथ मुंबई पहुंच चुके हैं. आज हम आपको प्रियंका के मंगेतर निक जोनास के बारे में 10 खास बाते बताने जा रहे हैं.
बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास ने 18 अगस्त को मुंबई को सगाई पार्टी दे रही हैं. सगाई से पहले सुबह रोका सेरेमनी की गई है. इस पार्टी में शामिल होने के लिए निक के माता पिता मुंबई पहुंच चुके हैं. प्रियंका के रोका सेरेमनी में शामिल होने के लिए कजिन परिणीति चोपड़ा भी उनके घर पहुंच चुकी हैं. वहीं एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा की रोका सेरेमनी की फोटो भी सामने आईं हैं.
वहीं, देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा के बारे में हर कोई जानता है कि कैसे मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद प्रियंका ने बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय किया. लेकिन जिनसे प्रियंका चोपड़ा सगाई कर रही है आखिर वो कौन हैं? यहां जानिए प्रियंका चोपड़ा के मंगेतर निक जोनास के बारे में 10 खास बातें.
निक जोनास का पूरा नाम निकोलस जेरी जोनास है, उनका जन्म 16 सितंबर 1992 में टेक्सास डालास शहर में हुआ था.
निक जोनास अमेरिकन सिंगर, सॉन्ग राइटर, एक्टर और म्यूजिक प्रॉड्यूसर हैं. निक ने 7 साल की उम्र से ही काम करना शुरु कर दिया था.
निक जोनास का पहला एलबम Eponymous Debut Album साल 2004 में आया था. इस एल्बम को कुछ खास सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद निक ने अपने दो भाईयों केविन जोनास और जोइ जोनास के साथ मिलकर अपना बैंड जोनास ब्रदर्स
बनाया था.
जोनास ब्रदर्स बैंड डीजनी चैनल से जुड़ा और इसके शो Camp Rock (2008), इसके सीक्वल Camp Rock 2: The Final Jam (2010), निक जोनास की खुद की लाइफ पर बनी सीरिज़ Jonas Brothers: Living the Dream (2008–2010) और Jonas (2009–2010) के लिए भी म्यूज़िक दिया.
इन सीरीज में म्यूजिक देने के साथ साथ निक जोनास के कई गाने जैसे जैसे Burnin’ Up और Who I Am काफी हिट हुए. जिस वजह से जोनास ब्रदर्स Billboard Hot 100 चार्ट में शामिल भी हुआ.
निक जोनास के पिता पॉल केविन जोनास भी सॉन्ग राइटर और म्यीजिशन हैं. वहीं निक की माता डेनिल मिलर जोनास सिंगर और साइन लैंग्वेज टीचर हैं.
निक जोनास को साल 2014 में ब्रिटिश मैगजीन OK ने सिक्सटीन मैन अलाईव के खिताब से नवाजा था. इसके बाद अमेरिका की मैगजीन People ने भी साल 2015 में निक को Sexiest Men Alive की लिस्ट में शामिल किया.
प्रियंका चोपड़ा के साख रिलेशनशिप से पहले निक का नाम कई एक्ट्रेसेस और सिंगर के साथ जुड़ चुका है. निक जोनास ने माइली सायरल और सेलेना गोमेज को डेट कर चुके है.
निक जोनास का नाम सिर्फ माइली और सेलेना ही नहीं बल्कि डेल्टा गोडरम, काटा हुडसन, ओलिव केलपो, जोर्जिया फोलर, केंडल जैनर और लिली कोलिंस के साथ भी जुड़ चुका है.
प्रियंका चोपड़ा और निक जोनास की उम्र में 11 साल का फर्क है. फिलहाल प्रियंका 36 साल की हैं और निक 25 साल के हैं.
https://www.instagram.com/p/BlVqqRBFyVT/?hl=en&taken-by=nickjonas
https://www.instagram.com/p/BkG3DaNljdj/?hl=en&taken-by=nickjonas
https://www.instagram.com/p/BlUhLOOBDJU/?utm_source=ig_embed&utm_campaign=embed_loading_state_control
https://www.instagram.com/p/Bml9-8fhSKU/?taken-by=priyankanickj
https://www.instagram.com/p/BmiLq0qBWnd/?taken-by=priyankanickj
https://www.instagram.com/p/BmhF4oxBnDG/?taken-by=priyankanickj
https://www.instagram.com/p/Bl7hiW4hI1u/?taken-by=priyankanickj
प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास सगाई रोका समारोह की मुंबई से लाइव फोटोज, वीडियो