बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. हमेशा से ही बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता रहा है. कई क्रिकेटर्स की पत्नियां बॉलीवुड से रही हैं. अलग-अलग दुनिया होने के बाद भी कई बार दोनों को अक्सर किसी न किसी बहाने से साथ देखा जाता है. इसके अलावा कई क्रिकेटरों का नाम सितारों की दुनिया से जुड़ी एक्ट्रेस के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. ये बात अलग है कि ये लोग इस बात से मुकर जाते हैं और अपने-अपने काम पर लौट जाते हैं, लेकिन मीडिया में उनके नामों की चर्चा होती रहती हैं. हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें क्रिकेटर केएल राहुल का नाम आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन के साथ जोड़ा जा रहा है.
ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल इन दिनों आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को डेट कर रहे हैं. दरअसल, आकांक्षा रंजन ने एक बार खुलासा किया था कि क्रिकेटर केएल राहुल को उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर से मिलवाया था. आकांक्षा रंजन के इस खुलासे के बाद से ही केएल राहुल से उनका नाम को जोड़ा जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर बात करते हुए केएल राहुल ने बताया कि वाकई, मेरे और इन चीजों के बारे में लिखा जा रहा है ? मैं सच में अखबार नहीं पढ़ता, इसलिए मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में क्या छापा जा रहा है. मैंने अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना सिख लिया है और मैं इस बारे में बात करना पसंद भी नहीं करता. फिलहाल मैं अभी क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हूं.
इसके बाद जब केएल राहुल से पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं ? तो इस पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि सच में मुझे नहीं पता और जब मुझे पता चलेगा तब मैं आप सबको फोन कर के बता दूगां पक्का. इससे पहले भी केएल राहुल का नाम मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी जुड़ चुका है. मीडिया में खबर फैसने के बाद निधि ने इन सभी बतों का अफवाह बताते हुए कहा था कि वह और राहुल केवल बहुत अच्छे दोस्त हैं.
इतना ही नहीं क्रिकेटर केएल राहुल का नाम सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका है. इन तीनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी और आकांक्षा रंजन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि केएल राहुल अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
दिल्ली चुनाव में आम आदमी पार्टी को समर्थन देने को लेकर शिवसेना-यूबीटी सांसद अनिल देसाई…
यूपी में स्थित राम मंदिर में रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ…
बता दें कि दिल्ली चुनाव में अपना खोया जनाधार वापस पाने के लिए कांग्रेस भी…
बिहार के लखीसराय जिले में एक दर्दनाक रेल हादसा हो गया है। इस रेल हादसे…
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…