Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • KL Rahul On Dating Alia Bhatt Best Friend Akansha Ranjan: आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन के साथ रिश्ते पर क्रिकेटर केएल राहुल बोले- मेरा ध्यान बस क्रिकेट में है

KL Rahul On Dating Alia Bhatt Best Friend Akansha Ranjan: आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन के साथ रिश्ते पर क्रिकेटर केएल राहुल बोले- मेरा ध्यान बस क्रिकेट में है

KL Rahul On Dating Alia Bhatt Best Friend Akansha Ranjan: पिछले एक साल से भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल फिल्मी सितारों के साथ काफी जुड़े हुए हैं और इन सितारों में सोनम बाजवा, अथिया शेट्टी और हाल ही में आलिया भट्ट की BFF आकांक्षा रंजन भी शामिल हैं, लेकिन क्रिकेटर केएल राहुल ने इन सभी लिंक अप को अफवाह बताया है.

Advertisement
KL Rahul On Dating Alia Bhatt Best Friend Akansha Ranjan
  • August 19, 2019 12:33 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड, डेस्क, मुंबई. हमेशा से ही बॉलीवुड और क्रिकेट का नाता रहा है. कई क्रिकेटर्स की पत्नियां बॉलीवुड से रही हैं. अलग-अलग दुनिया होने के बाद भी कई बार दोनों को अक्सर किसी न किसी बहाने से साथ देखा जाता है. इसके अलावा कई क्रिकेटरों का नाम सितारों की दुनिया से जुड़ी एक्ट्रेस के साथ भी जोड़ा जाता रहा है. ये बात अलग है कि ये लोग इस बात से मुकर जाते हैं और अपने-अपने काम पर लौट जाते हैं, लेकिन मीडिया में उनके नामों की चर्चा होती रहती हैं. हाल ही में एक खबर सामने आई है, जिसमें क्रिकेटर केएल राहुल का नाम आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन के साथ जोड़ा जा रहा है.

ऐसा कहा जा रहा है कि केएल राहुल इन दिनों आलिया भट्ट की बेस्ट फ्रेंड आकांक्षा रंजन को डेट कर रहे हैं. दरअसल, आकांक्षा रंजन ने एक बार खुलासा किया था कि क्रिकेटर केएल राहुल को उन्होंने पहली बार रणबीर कपूर से मिलवाया था. आकांक्षा रंजन के इस खुलासे के बाद से ही केएल राहुल से उनका नाम को जोड़ा जा रहा है. वहीं इस पूरे मामले पर बात करते हुए केएल राहुल ने बताया कि वाकई, मेरे और इन चीजों के बारे में लिखा जा रहा है ? मैं सच में अखबार नहीं पढ़ता, इसलिए मुझे नहीं पता कि मेरे बारे में क्या छापा जा रहा है. मैंने अपनी लाइफ को प्राइवेट रखना सिख लिया है और मैं इस बारे में बात करना पसंद भी नहीं करता. फिलहाल मैं अभी क्रिकेट के लिए प्रतिबद्ध हूं.

https://www.instagram.com/p/B0u8-Rih6Ez/

https://youtu.be/QYtBbNnW47Y

इसके बाद जब केएल राहुल से पूछा गया कि क्या वह सिंगल हैं ? तो इस पर राहुल ने जवाब देते हुए कहा कि सच में मुझे नहीं पता और जब मुझे पता चलेगा तब मैं आप सबको फोन कर के बता दूगां पक्का. इससे पहले भी केएल राहुल का नाम मुन्ना माइकल से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली एक्ट्रेस निधि अग्रवाल के साथ भी जुड़ चुका है. मीडिया में खबर फैसने के बाद निधि ने इन सभी बतों का अफवाह बताते हुए कहा था कि वह और राहुल केवल बहुत अच्छे दोस्त हैं.

https://www.instagram.com/p/B0SpoUqA59K/

इतना ही नहीं क्रिकेटर केएल राहुल का नाम सुनील शेट्टी की बेटी और एक्ट्रेस अथिया शेट्टी के साथ भी जुड़ चुका है. इन तीनों की एक फोटो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई थी, जिसमें केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी और आकांक्षा रंजन मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा था कि केएल राहुल अथिया शेट्टी को डेट कर रहे हैं, लेकिन दोनों में से किसी ने भी इस बात पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.

https://www.instagram.com/p/Bwrl4SnBwcV/

https://youtu.be/vC9PgiwlKM8

Kartik Aaryan Bhool Bhulaiyaa 2 First Look Poster Social Media Reaction: भूल भुलैया 2 फिल्म से कार्तिक आर्यन का फर्स्ट लुक आया सामने, फैंस बोले- ये तो अक्षय कुमार का छोटा भाई लगता है

Mika Singh Ban Revoke Meeting: मीका सिंह करेंगे AICWA और FWICE के अधिकारियों के साथ बैठक, पाकिस्तान में परफॉर्मेंस के बाद लगे बैन को हटाने पर होगी चर्चा

Tags

Advertisement