मुंबई : बॉलीवुड की एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल सात जन्मों के लिए एक दूजे के हो गए हैं। अथिया और केएल राहुल आज यानी (23 जनवरी) को शादी के बंधन में बंधे हैं। इस शादी को सुनील शेट्टी के खंडाला वाले बंगले में पूरी तरह से निजी रखा गया है। इस शानदार शादी में बॉलीवुड और स्पोर्ट्स इंडस्ट्री के सितारें और कपल आए।
बॉलीवुड के फेमस एक्टर अनुपम खेर भी केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी में गए हुए हैं. बता दें, मेहमानों की लिस्ट में उनका भी नाम शामिल था. नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने के लिए अनुपम खेर पहुंचे हैं. इसके अलावा अथिया की दोस्त और स्टार किड्स कृष्णा श्रॉफ और अंशुला कपूर इस शादी का हिस्सा बनीं.
कृष्णा, जैकी श्रॉफ की लाड़ली बेटी हैं और अंशुला कपूर, बोनी कपूर की. कपल की ये शादी पूरी तरह से निजी रखी गई. बता दें, कपल की शादी में दोनों के परिवार और कुछ करीबी लोग ही शामिल हुए. कपल की शादी में शामिल होने के लिए क्रिकेटर ईशांत शर्मा पहुंचे हुए है.
एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल का संगीत का फंक्शन रविवार को हुआ। बताया जा रहा है कि शादी में कपल ने नो फोन पॉलिसी को लागू किया है, जहां किसी भी गेस्ट को फ़ोन ले जाने की अनुमति नहीं होगी। क्रिकेटर केएल राहुल और अथिया शेट्टी अक्सर साथ देखे जाते हैं।
दोनों की तस्वीरे भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती रहती हैं। एक्ट्रेस और क्रिकेटर की शादी की अफवाह बार-बार सामने आती रहती थी, लेकिन कपल ने कभी भी सामने आकर कोई बयान नहीं दिया और अब काफी इंतज़ार के बाद दोनों शादी कर रहे हैं।
केएल राहुल और अथिया शेट्टी की शादी की तैयारी पूरी हो चुकी है। रविवार को हुए संगीत का वीडियो भी सामने आया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों ने शादी के कार्यक्रमों में नो फ़ोन पॉलिसी को रखा है, लेकिन फिर भी सोशल मीडिया पर संगीत फंक्शन का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में सुनील शेट्टी का खंडाला वाला बंगला काफी सजा हुआ दिख रहा है। जानकारी के मुताबिक इस शादी में बॉलीवुड के कई जाने-माने चेहरे भी शिरकत करेंगे।
यह भी पढ़ें :
Dipika Kakkar Pregnant : दीपिका कक्कड़ के घर आने वाला है नन्हा मेहमान, प्रेग्नेंसी का किया ऐलान
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…
सऊदी अरब फीफा 2034 की मेजबानी करेगा. सऊदी अरब में इस मेगा इवेंट की मेजबानी…
डाइट एक्सपर्ट्स के मुताबिक, अगर आप 10 ग्राम गुड़ का सेवन करते हैं, तो समझ…
पहले भारत के साथ तनाव, फिर अमेरिका के नव निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के हमले…