KKR: कई ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाले कनाडाई रैपर ड्रेक ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले पर करोड़ों रूपये का दांव लगाया है. इस बात को उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, कनाडा के 37 वर्षीय सिंगर ड्रे ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्होंने 26 मई को खेले जाने वाले […]
KKR: कई ग्रैमी पुरस्कार अपने नाम करने वाले कनाडाई रैपर ड्रेक ने आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले पर करोड़ों रूपये का दांव लगाया है. इस बात को उन्होंने अपनी एक सोशल मीडिया पोस्ट में बताया, कनाडा के 37 वर्षीय सिंगर ड्रे ने अपनी पोस्ट में बताया है कि उन्होंने 26 मई को खेले जाने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच होने वाले आईपीएल के फाइनल मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की जीत पर 250,000 अमेरिकी डॉलर का दांव लगाया है. अगर हम लोग इस धनराशि को भारतीय रुपयों में देखें तो यह करीब 2.07 करोड़ रुपये होता है.
ड्रेक का यह कोई पहला मौका नहीं है जब उन्होंने किसी खेल पर इतनी बड़ी धनराशि का दांव लगाया हो. वह पहले भी कई तरह के खेलों में अपनी दिलचस्पी दिखाते हुए बड़े दाव लगा चुके हैं. जिसमें बास्केटबॉल, फुटबॉल और रग्बी जैसे कई मशहूर खेल शामिल हैं.
यह पहली बार है जब ड्रेक ने क्रिकेट मैच में वो भी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) में अपनी दिलचस्पी दिखाई है. सोशल मीडिया पर उन्होंने अपने रसीद का स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है. ड्रेक के दांव के बाद आईपीएल के फाइनल मुकाबले को लेकर लोगों के बीच उत्साह और ज्यादा बढ़ गया है.
ड्रेक के दावों के बारें अगर हम बात करें तो उन्होंने यहां पैसे गंवाए भी हैं. जिसमें 2 मिलियन अमेरिकी डॉलर की राशि शामिल है. उनका यह दांव 2022 में इसराइल अदेसान्या और एलेक्स परेरा के यूएफसी फाइट लगा था.
अदेसान्या के जीतने पर ड्रेक ने दांव लगाया था. जबकि, उनका पूर्वानुमान पूरी तरह से गलत साबित हुआ था. परेरा ने इस मैच में बेहतरीन पर्फार्मेंस करते हुए अदेसान्या को धूल चटाई थी. तकनीकी नॉकआउट के जरिए से परेरा ने कामयाबी हासिल की थी.
ये भी पढ़ें- DC vs KKR IPL 2024 Playing 11: केकेआर ने इस खिलाड़ी को दिया डेब्यू का मौका, ऐसी है दोनों की प्लेइंग 11