मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार अब खत्म हो गया, ये थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार हो गई है. कल गुरुवार की रात भाईजान ने फिल्म की स्क्रीनिंग होस्ट की. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्क्रीनिंग कल गुरुवार (20 अप्रैल) की गई, […]
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का इंतजार अब खत्म हो गया, ये थिएटर्स में रिलीज के लिए तैयार हो गई है. कल गुरुवार की रात भाईजान ने फिल्म की स्क्रीनिंग होस्ट की.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की स्क्रीनिंग कल गुरुवार (20 अप्रैल) की गई, जिसे एक्टर सलमान खान ने होस्ट किया. इस खास अवसर पर फिल्म की कास्ट और एक्टर के बॉलीवु़ड दोस्तों भी शामिल हुए.
इस फिल्म की स्क्रीनिंग पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ की लीड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े के साथ-साथ पलक तिवारी, रितेश देशमुख, साजिद नाडियाडवाला से लेकर सलमान खान की बहनें अर्पिता खान, अलविरा खान भी नजर आई थीं.
कल गुरुवार को यश चोपड़ा की पत्नी पमेला चोपड़ा के निधन के चलते फिल्म स्क्रीनिंग में देरी हो गई. बता दें, सुपरस्टार सलमान खान चोपड़ा फैमिली के काफी करीबी थे.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में सलमान खान के अपोजिट लीड एक्ट्रेस के रूप में पूजा हेगड़े नजर आएंगी. बता दें इस फील के जरिए ये दोनों पहली बार एक साथ स्क्रीन शेयर करने जा रहे हैं.
साथ ही ‘किसी का भाई किसी की जान’ फिल्म स्क्रीनिंग पर सलमान की बहन अर्पिता खान के साथ उनके पति आयुष शर्मा भी इस स्क्रीनिंग में पहुंचे.
इस फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रही पलक तिवारी भी इस स्क्रीनिंग में शामिल होने पहुंची. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान उन्हें ‘इस फिल्म से लॉन्च कर रहे हैं.
लंबे वक्त के इंतजार के बाद अब एक्टर सलमान खान की कोई फिल्म बड़े परदे पर रिलीज होने जा रही है. इस फिल्म को लेकर एक्टर के फैंस बेहद एक्साइटेड हैं.
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट