• होम
  • मनोरंजन
  • KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan  नई दिल्ली : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। लेकिन दूसरे दिन ईद होने से फिल्म को बहुत ज्यादा फायदा मिला है. बता दें पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करके लोगों को हैरान […]

KKBKKJ
inkhbar News
  • April 23, 2023 8:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kisi Ka Bhai Kisi Ki Jaan 

नई दिल्ली : सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। लेकिन दूसरे दिन ईद होने से फिल्म को बहुत ज्यादा फायदा मिला है. बता दें पहले दिन के मुकाबले दूसरे दिन फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई करके लोगों को हैरान कर दिया है। जैसा कि आज वीकेंड (रविवार) है तो यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि पहले वीकेंड पर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा सकती है।

पहले दिन फीकी पड़ी

बॉलीवुड के भाईजान की ईद पर रिलीज फिल्म ने ‘किसी का भाई किसी की जान’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से बहुत कम कलेक्शन की तो इंडस्ट्री का गला सूखने लग गया. लेकिन वहीं दूसरे दिन फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर 60% से ज्यादा का उछाल दिखा तो लोग हैरान हो गए थे. वीकेंड पर ‘किसी का भाई किसी की जान’ का ट्रेंड बताया जा रहा है कि ये शोज शनिवार से भी ज्यादा भरा हुआ रहा.

वीकेंड पर तेजी से बढ़ी फिल्म

पहले दिन फिल्म की फीकी कमाई से परेशान होने वाले भाईजान के फैन्स के लिए अब खुश होने का समय आ गया है. अपने रिकॉर्ड तोड़ बॉक्स ऑफिस पर मशहूर सलमान, इस बार पहले जैसी ताबड़तोड़ कमाई भले ही न कर पाए. लेकिन अभी भी उनकी फिल्म इस तेजी से तो आगे बढ़ रही है कि पहले वीकेंड में ही बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.

फिल्म की शुरुआत अच्छी नहीं हुई

‘किसी का भाई किसी की जान’ ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर दो दिन में लगभग 42 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. जबकि मिली जानकारी के अनुसार, फिल्म का ग्रॉस कलेक्शन 50 करोड़ से भी ज्यादा है. सलमान की फिल्म ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर अच्छी शुरुआत तो नहीं की है, लेकिन पहले दो दिन में इसका ओवरसीज ग्रॉस कलेक्शन, यानी विदेशों में टिकट बिकने से हुई कमाई 20 करोड़ के लगभग बताई जा रही है. यानी दो दिन में इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन करीब 70 करोड़ पहुंच गया है.

यह भी पढ़े : 

Raghav-Parineeti: परिणीति संग रिश्ते को लेकर राघव चड्ढा ने तोड़ी चुप्पी!, कहा- आगे और जश्न मनाने के कई मौके मिलेंगे

KKBKKJ : शहनाज़ संग रिश्ते पर राघव ने लगाया ब्रेक, कहा- मेरे पास वक्त नहीं इन सब चीजों के लिए