मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. सलमान की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म की दनादन एडवांस बुकिंग भी हुई है. साथ ही ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर एक बड़ी ईद रिलीज है जिसमें बड़ी स्टार कास्ट नजर आएगी. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्टर सलमान खान और और उनके अपोजिट पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगे.
वहीं आज इस फिल्म की रिलीज पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिव्यू दिया है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि यह आपको हंसाएगी, आपको इमोशनल कर देगी लेकिन सबसे अहम बात यह है कि सीटी बजाने के लिए तैयार रहें- क्योंकि यह एक सबसे बेस्ट भाईजान की फिल्म है एक्शन पैक्ड फैमिली ड्रामा.
बता दें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद आज एक्ट्रेस शहनाज गिल की ट्विटर पर खूब वाहवाही हो रही है और साथ ही उनके फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.
दरअसल फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनर है. इस फिल्म की कहानी 4 भाइयों के बारे में है जहां सलमान खान सबसे बड़े होने के नाते परिवार के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और वे किसी रोमांटिक रिलेशनशिप में बंधना नहीं चाहते हैं. वहीं उनके छोटे भाई अपनी शादी की खातिर चाहते हैं कि उनका बड़ा भाई यानी सलमान खान शादी कर ले. इसी दौरान फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. इसके अलावा फिल्म के गानो को काफी पसंद किए जा रहा हैं.
कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट
साउथ सिनेमा के जाने-माने डायरेक्टर एटली कुमार वरुण धवन और वामिका गब्बी के साथ अपनी…
WhatsApp खोलें, WhatsApp खोलने के बाद कॉर्नर पर तीन लाइन पर क्लिक करें। सेटिंग ऑप्शन…
डॉ. अबे फिलिप को 'द लिवर डॉक्टर' के रूप में जाना जाता है। हाल ही…
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…