KKBKKJ Review: रितेश देशमुख ने किसी का भाई किसी की जान को कहा एक्शन पैक्ड फैमिली ड्रामा

मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान स्टारर मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आज थिएटर्स में रिलीज हो रही है. सलमान की इस फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड है. बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म की दनादन एडवांस बुकिंग भी हुई है. साथ ही ये फिल्म फैमिली एंटरटेनर एक बड़ी ईद रिलीज है जिसमें बड़ी स्टार कास्ट नजर आएगी. फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में एक्टर सलमान खान और और उनके अपोजिट पूजा हेगड़े लीड रोल में नजर आएंगे.

It will make you laugh, get you emotional but most importantly be ready with your whistles- for this is a quintessential Bhaijaan Movie- Action Packed Family Drama…. #KKBKKJ @BeingSalmanKhan show all the way!! @VenkyMama in the climax is 🔥🔥 @hegdepooja 👌🏽👌🏽 comic timing … pic.twitter.com/tvgLkbSaxD

— Riteish Deshmukh (@Riteishd) April 21, 2023

वहीं आज इस फिल्म की रिलीज पर बॉलीवुड एक्टर रितेश देशमुख ने सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का रिव्यू दिया है. एक्टर ने ट्वीट कर लिखा कि यह आपको हंसाएगी, आपको इमोशनल कर देगी लेकिन सबसे अहम बात यह है कि सीटी बजाने के लिए तैयार रहें- क्योंकि यह एक सबसे बेस्ट भाईजान की फिल्म है एक्शन पैक्ड फैमिली ड्रामा.

फिल्म में शहनाज गिल की एक्टिंग की हो रही है प्रशंसा

बता दें फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ से बिग बॉस फेम शहनाज गिल ने अपना बॉलीवुड में डेब्यू किया है. इस फिल्म के रिलीज होने के बाद आज एक्ट्रेस शहनाज गिल की ट्विटर पर खूब वाहवाही हो रही है और साथ ही उनके फैंस उनकी एक्टिंग की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं.

ये फिल्म है कंपलीट फैमिली एंटरटेनर

दरअसल फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ एक कंपलीट फैमिली एंटरटेनर है. इस फिल्म की कहानी 4 भाइयों के बारे में है जहां सलमान खान सबसे बड़े होने के नाते परिवार के लिए पूरी तरह समर्पित हैं और वे किसी रोमांटिक रिलेशनशिप में बंधना नहीं चाहते हैं. वहीं उनके छोटे भाई अपनी शादी की खातिर चाहते हैं कि उनका बड़ा भाई यानी सलमान खान शादी कर ले. इसी दौरान फिल्म में कई ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलते हैं. इसके अलावा फिल्म के गानो को काफी पसंद किए जा रहा हैं.

यह भी पढ़ें-

कर्नाटक चुनाव: येदियुरप्पा के करीबी सहयोगी ने JDS जॉइन की, बीजेपी से नहीं मिला था टिकट

Karnataka Elections: राहुल गांधी बोले- PM मोदी ने अडानी को हजारों करोड़ दिए, हम कर्नाटक के लोगों की मदद करेंगे

Tags

kbkj hindi reviewkbkj movie reviewkbkj reviewKisi Ka Bhai Kisi Ki Jaankisi ka bhai kisi ki jaan box office collectionkisi ka bhai kisi ki jaan hindi reviewkisi ka bhai kisi ki jaan movie reviewkisi ka bhai kisi ki jaan public reviewkisi ka bhai kisi ki jaan reviewkisi ka bhai kisi ki jaan reviews
विज्ञापन