मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) की अपकमिंग फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ मोस्ट अवेटेड फिल्मों में से एक बताई जा रही है. ये जबरदस्त फिल्म इसी महीने ईद के खास मौके पर थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. एक्टर सलमान खान स्टारर फिल्म को लेकर फैंस में जबदस्त क्रेज नजर आ रहा है. इस बात का अनुमान इसी से लगाया जा सकता है कि फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की दनादन एडवांस बुकिंग हो रही है. साथ ही कई सिनेमाघरों में तो फिल्म की रिलीज से पहले ही शो हाउसफुल हो चुके हैं.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस सप्ताह रिलीज होने से पहले बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की एडवांस बुकिंग को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है. खास तौर पर मुंबई के गेयटी गैलेक्सी में फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ की दनादन एडवांस बुकिंग हुई है. मिली जानकारी के अनुसार इस फिल्म के सिंगल स्क्रीन थियेटर में शनिवार और रविवार के शो तेजी से फुल हो रहे हैं. केवल इतना ही नहीं हर दिन 4 में से 3 शो लगभग फुल हो चुके हैं.
सलमान खान इस फिल्म के जरिए 4 साल बाद बड़े पर्दे पर कमबैक कर रहे हैं, जिसके कारण उनके फैंस इस फिल्म को लेकर काफी एक्साइटेड हैं।सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान अगले शुक्रवार यानी 21 अप्रैल को रिलीज होने वाली है। यह फिल्म फरहाद सामजी द्वारा निर्देशित है जिसके प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला हैं।
बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ में पूजा हेगड़े, वेंकटेश दग्गुबाती, भूमिका चावला, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, सिद्धार्थ निगम, जस्सी गिल, पलक तिवारी, राघव जुयाल और कई कलाकार खास किरदारों में नजर आएंगे. बता दें यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है.
Ateeq-Ashraf Murder: सुनियोजित तरीके से हुई है अतीक-अशरफ की हत्या- सपा नेता रामगोपाल यादव
नई दिल्ली। विश्व विख्यात तबला वादक जाकिर हुसैन के निधन की खबरों की अभी आधिकारिक…
भारत की महिला हॉकी टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 2024 वीमेंस जूनियर एशिया कप…
मुंबई ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में 2024 सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी का खिताब जीतकर…
सीएम योगी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा है, 'विश्व विख्यात तबला वादक, 'पद्म…
देवेंद्र फडणवीस सरकार में हसन मुश्रीफ इकलौते मुस्लिम मंत्री हैं। 70 वर्षीय मुश्रीफ कागल सीट…
रजत पाटीदार इस प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल 2025 में उन्हें कप्तानी मिलने की संभावना…