मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े परदे पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की कमाई कम रही है. लेकिन वीकडेज पर फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई है.
बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 68 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. आज फिल्म की रिलीज का सातवां दिन हैं. हालांकि चौथे दिन यानी सोमवार (24 अप्रैल) को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट नजर आई है. वहीं पांचवें दिन (25 अप्रैल) इस फिल्म ने करीब 7.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. अब इस फिल्म के छठे दिन का कलेक्शन भी सामने आ गया है.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ओपनिंग डे लगभग 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के चलते दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में भारी उछाल दिखा और इसने लगभग 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं रविवार (23 अप्रैल) को भी फिल्म ने 26.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन. बता दें चार दिनों में फिल्म ने लगभग 78.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं मंगलवार यानी पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म ने तकरीबन 7.50 करोड़ की कमाई की है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी कल बुधवार को केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. अब तक फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का कुल कलेक्शन 87.15 करोड़ पहुंच गया है.
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि एक्टर के फैंस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग और ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर फिल्म अनुमान के मुताबिक कलेक्शन नहीं कर पाई है. बता दें ये फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का कलेक्शन करने से बस कुछ ही दूर है.
KKBKKJ : दूसरे दिन सलमान खान की फिल्म ने पकड़ी तेज रफ़्तार, वीकेंड पर कर सकती है धमाल
अतुल सुभाष की आत्महत्या के मामले में लगातार कई नई जानकारियां सामने आ रही हैं.मामले…
हिंदी सिनेमा में लगातार बदलते कंटेंट और नई कहानियों के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने…
साल 2024 की अंतिम संकष्टी चतुर्थी, जिसे अखुरथ संकष्टी चतुर्थी के नाम से जाना जाता…
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ पल्लवी पटेल के धरने को लेकर घिरे दिख रहे हैं. झगड़ा…
पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद हुसैन ने संसद में 'फिलिस्तीन' वाले बैग लेकर जाने…
भावनगर-सोमनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रैपज के पास एक दर्दनाक सड़क की खबर सामने आई है.…