मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान बड़े परदे पर 21 अप्रैल को रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म ने वीकेंड पर ठीक ठाक कलेक्शन भी कर लिया है. हालांकि सलमान खान की पिछली फिल्मों के मुकाबले किसी का भाई किसी की जान की कमाई कम रही है. लेकिन वीकडेज पर भी फिल्म की कमाई में लगातार गिरावट देखी गई है. अब इस फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है.
बॉलीवुड के भाईजान की फिल्म ने पहले वीकेंड पर लगभग 68 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया. आज फिल्म की रिलीज का 11वां दिन हैं. हालांकि 9वें दिन यानी 29 अप्रैल को फिल्म की कमाई में भारी गिरावट देखने को मिली है. अब इस फिल्म के 10वें दिन का कलेक्शन भी सामने आ चुका है.
फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने ओपनिंग डे लगभग 15.81 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसी के चलते दूसरे दिन फिल्म के बिजनेस में भारी उछाल दिखा और इसने लगभग 25.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. वहीं रविवार (23 अप्रैल) को भी फिल्म ने 26.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन. बता दें चार दिनों में फिल्म ने लगभग 78.67 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं मंगलवार यानी पांचवें दिन सलमान खान की फिल्म ने तकरीबन 7.50 करोड़ की कमाई की है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार ‘किसी का भाई किसी की जान’ ने अपनी रिलीज के छठे दिन यानी बुधवार को केवल 5 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. वहीं 7वें दिन भी इस फिल्म के कलेक्शन में भारी गिरावट जारी थीं और इसने कुल 3.5 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं आठवें दिन इस फिल्म ने 2.35 करोड़, नौंवे दिन 3.3 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं अब 10वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं, जिसमें फिल्म ने 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. इसी के साथ ये फिल्म अब 100 करोड़ के क्लब में भी शामिल हो चुकी है.
सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान’ को समीक्षकों से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. हालांकि एक्टर के फैंस फिल्म को काफी एंटरटेनिंग और ब्लॉकबस्टर बता रहे हैं. मेगास्टार सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ आखिरकार घसीटते-घसीटते 10वें दिन 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो ही चुकी हैं. वहीं इस फिल्म ने वर्ल्ड वाइड भी करीब 150 करोड़ से अधिक बिजनेस कर लिया है.
महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मारे गए 3 नक्सली
PM Modi की सुरक्षा में बड़ी चूक, मैसूर में रोडशो के दौरान काफिले की ओर फेंका मोबाइल
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…