बॉलीवुड डेस्क, मुंबई: बॉलीवुड में इन दिनों शादी का माहौल बना हुआ है. पहले रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण और प्रियंका चोपड़ा-निक जोनास की शादी हुई. अब फेमस कॉमेडियन कपिल शर्मा अपनी शादी की तैयारी में जुट गए हैं. गिन्नी चतरथ के साथ 12 दिसंबर को जलांधर में इस कपल की शादी होगी. इस कपल की प्री –वेडिंग की तैयारी जोरों पर है. प्री-वेडिंग की फोटो और वीडियो सोशल साइट पर शेयर की गई है. गिन्नी ने प्री-वेडिंग की कुछ फोटो अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. इस फोटोस में गिन्नी बेहद ही खूबसूरत लग रही हैं. इन फोटो में उनकी फैमली के लोग और दोस्त शामिल हैं.
कपिल शर्मा ने अपनी वेडिंग के लिए ट्वीटर पर अपने फैंस को इनवाइट किया है. सभी को अपनी शादी में इंवाइट करते हुए कपिल ने लिखा कि अपने माता-पिता के आशीर्वाद के साथ वह गिन्नी के साथ नई जिंदगी की शुरुआत करने जा रहे हैं. कपिल ने अपनी पोस्ट में सभी का शुक्रिया अदा भी किया है.
कपिल शर्मा ने कॉमेडी विद कपिल का शो ब्रॉडकास्ट किया था, जिसके बाद उनकी और उनके शो की टीआरपी ने उन्हें बुलंदियों पर पहुंचा दिया. इससे पहले कपिल छोटे-मोटे कॉमेडिय़न शो के लिए कॉमेडी करते थे. इस बीच अपने शो में गुत्थी नाम के कैरेक्टर उफ्फ सुनील ग्रोवर के साथ झगड़ों ने भी काफी सुर्खियां बंटोरी थी. खास बात ये रही ही खुद कपिल अपनी शादी का कार्ड सुनिल ग्रोवर को देने गए थे.कपिल शर्मा ने कॉमेड़ी के अलावा बॉलीवुड की फिल्मों में भी काम किया है. इसमें फिल्म किस-किस से प्यार करूं भी शामिल है.
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…
कुवैत दौरे के दूसरे दिन प्रधानमंत्री मोदी को कुवैत का सर्वोच्च सम्मान ऑर्डर ऑफ मुबारक…