केके का आखिरी गाना हुआ रिलीज़, नम आँखों से फैंस ने किया याद

सिंगर केके

नई दिल्ली : सिंगर कृष्णकुमार कुन्नाथ ( केके ) का लास्ट सांग ‘धूप पानी बहने दे’ रिलीज हो गया है. ये गाना उनके फैंस के लिए ट्रीट जैसा है. गाने के रिलीज होने के बाद ही फैंस काफी ज्यादा इमोशनल हो गए हैं. सिंगर की गायिकी की फैंस तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. लोगों का कहना है कि लेजेंड्स कभी नहीं मरते.

सिंगर का आखिरी गाना रिलीज़ हुआ

बॉलीवुड के मशहूर प्लेबैक सिंगर केके तो चले गए लेकिन शानदार गानों की विरासत अपने फैंस के लिछोड़ गए. सिंगर का 31 मई को कोलकाता में निधन हुआ.

सिंगर की मौत के बाद हुआ उनका आखिरी गाना रिलीज़ . गायक के फैंस के लिए ये गाना नहीं बल्कि एक बेशकीमती खजाना है, जिसकी कोई तुलना नहीं कर सकते है.

शेरदिल: द पीलीभीत सागा

सिंगर केके का आखिरी गाना पंकज त्रिपाठी की फिल्म शेरदिल:द पीलीभीत सागा में है. इस गाने का नाम धूप पानी बहने दे. ये गाना गुलजार ने लिखा है. और कंपोज किया है शांतनु मोइत्रा ने.

ये फिल्म शेरदिल सिनेमाघरों में 24 जून को रिलीज होगी. फिल्म में पंकज त्रिपाठी, नीरज काबी, सायनी गुप्ता अहम रोल में हैं. इस फिल्म का निर्देशन श्रीजित मुखर्जी ने किया है. ये फिल्म एक डार्क हयूमर सटायर है.

फैंस की आँखें हुई नम

सिंगर केके के फैंस के लिए ये गाना बहुत ज्यादा खास है. फैंस का ये गाना सुनते ही आंखें नम हो गयी. किसे पता था सिंगर का ये लास्ट गाना होने वाला है. धूप पानी दे…एक सूदिंग और रिलैक्सिंग गाना है.

गाने को अब तक लाखों में व्यूज मिल चुके हैं. एक तो सिंगर की दमदार आवाज ने और उसके ऊपर से गुलजार के लिरिक्स…दोनों ने मिलकर गाने को बहुत ख़ास बना दिया है. 

गानों के जरिए जिन्दा रहेंगे : सिंगर केके

इस गाने के रिलीज के बाद से फैंस इमोशनल हो गए हैं. केके की गायिकी की फैंस खूब तारीफें करते हैं. केके लेजेंड्स है वो हमेशा हमारे दिलों में जिन्दा रहेंगे. फैंस केके की आत्मा को शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.

कुछ यूजर्स का कहना है सिंगर अपने गानों के माध्यम से फैंस के दिलों में जिंदा रहेंगे. केके की सोलफुल वॉइस फैंस को बार बार सिंगर याद दिला रही है. 

कॉन्सर्ट में तबीयत बिगड़ी थी

केके कॉन्सर्ट के कोलकाता गए हुए थे. कॉन्सर्ट के दौरान ही सिंगर की अचानक तबीयत बिगड़ी थी. सिंगर ने अस्पताल पहुंचने तक दम तोड़ दिया था.

पोस्टमार्टम में केके की कार्डियक अरेस्ट की वजह से मौत की वजह सामने आई है. कॉन्सर्ट के बीच में ही सिंगर को सीने में दर्द और बेचैनी होने लगी थी.

यह भी पढ़ें :

RSS कार्यालय को बम से उड़ाने की मिली धमकी, लखनऊ में एफआईआर

Yogi Government Strict on Getting Children Wages : सरकार बाल श्रम रोकने को सजा और जुर्माने के प्रावधान और कड़े करने जा

 

Tags

bollywood singer kk last songkkkk all hindi songkk all song listkk all songsKK Best Songskk deathkk death newskk hit songskk last full performancekk last moment videokk last performancekk last showkk last songkk last song dhoop pani bahne de releasekk last song in tiger 3kk last song releaseKK last Videokk singer deathkk singer songskk songssinger kk deathsinger kk last songsinger kk sherdil song release date
विज्ञापन