Advertisement

कल होगा केके का अंतिम संस्कार, कोलकाता से मुंबई पहुंचेगा पार्थिव शरीर

नई दिल्ली, महज 53 वर्ष की आयु में दुनिया को अचानक अलविदा कहने वाले लोकप्रिय गायक केके उर्फ़ कृष्णकुमार कुन्नथ का कल यानी गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर कोलकाता से मुंबई उनके आवास पर पहुँच चुका है. बता दें, केके कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट शो के लिए गए थे जहां कथित […]

Advertisement
कल होगा केके का अंतिम संस्कार, कोलकाता से मुंबई पहुंचेगा पार्थिव शरीर
  • June 1, 2022 9:45 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

नई दिल्ली, महज 53 वर्ष की आयु में दुनिया को अचानक अलविदा कहने वाले लोकप्रिय गायक केके उर्फ़ कृष्णकुमार कुन्नथ का कल यानी गुरुवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा. उनका पार्थिव शरीर कोलकाता से मुंबई उनके आवास पर पहुँच चुका है. बता दें, केके कोलकाता में अपने कॉन्सर्ट शो के लिए गए थे जहां कथित हेल्थ कारणों की वजह से उनका अचानक देहांत हो गया. उनके जाने से समस्त म्यूजिक इंडस्ट्री शोक में डूबी हुई है. मालूम हो महज एक दिन पहले ही पंजाबी सिंगर और कांग्रेस नेता सिद्धू मूसेवाला की भी उनके पैतृक गांव मानसा पंजाब में निर्मम हत्या कर दी गई थी. इस समय संगीत की दुनिया के दो महान कलाकारों का एक साथ असमय जाना पूरे भारत के लिए किसी सदमे से कम नहीं है.

जिंदगी का आखिरी कॉन्सर्ट बना फैंस का दर्द

केके के निधन के बाद अब उनके आखरी कॉन्सर्ट की तस्वीरें और वीडियो सामने आ रहे हैं. जहां सिंगर बहुत ही अच्छे हाल में अपने फैंस के साथ बात भी कर रहे हैं. इन वीडियोस को देख कर ये बिलकुल अंदाज़ा नहीं लगाया जा सकता की सिंगर महज कुछ ही घंटों में दुनिया को अलविदा कहने वाले हैं. कोलकाता में 31 मई को किया गया उनका यह आखरी कॉन्सर्ट अब उनकी आखिर याद बन चुका है.

केके की बात जो सच हो गई

31 मई को कोलकाता में हुए इस आखरी कॉन्सर्ट में केके के शब्द सच हो गए. वो आखिरी शब्द जिन्हें सुनकर कोई अंदाजा नहीं लगा सकता की वह आखिरी बार सुनाई दे रहे हैं. केके के इस कॉन्सर्ट का एक वीडियो सामने आया है जिसे देख अब उनके फैंस समेत पूरा देश हैरान है कि कभी-कभी मजाक में बोली गई बातें भी सच हो सकती है अब भले ही हम चाहे या न चाहे. इस वीडियो में सिंगर रोमांटिक गाना आंखों में तेरी…गाना गा रहे हैं. इस गाने को गाते हुए वे ऑडियंस में बैठी लड़कियों की तरफ माइक घुमाकर उन्हें भी गाने को कहते हैं. जिसके बाद उन्होंने कहा- हाय मर जाऊं यहीं पे. केके के मुंह से निकली ये बात अब सच हो चुकी है. इस वीडियो में उनका मर जाऊं कहना कितना दर्दनाक है उनके फैंस ही इस बात को बयां कर सकते हैं.

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब

Advertisement