मौत से पहले केके को था अनहोनी का अंदाजा ? स्टेज पर जाने से किया था मना

मुंबई, सिंगर केके के निधन के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर छा गई है. हर कोई गायक को याद कर रहा है. केके का निधन 31 मई को कोलकाता में हुआ था, दरअसल केके दो दिन के लिए कोलकाता में लाइव कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस करने के लिए गए थे. हालांकि शो के बाद दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गई.

सिंगर ने किया दावा

केके के साथ 31 मई को सिंगर शुभलक्ष्मी डे ने भी कोलकाता के उस कॉन्सर्ट में परफॉर्म किया था. अब शुभलक्ष्मी ने दावा किया है कि ऑडिटोरियम के बाहर भीड़ देखने के बाद सिंगर केके अपनी गाड़ी से निकलने को ही तैयार नहीं थे. इससे पहले, केके बहुत से शोज़ में परफॉर्म कर चुके हैं, लेकिन उन्हें कभी ऐसी बेचैनी नहीं हुई थी. बताया गया था कि केके अपनी परफॉरमेंस के दौरान भी काफी असहज थे, कॉन्सर्ट से सामने आए वीडियो में केके को परेशान होते देखा जा सकता था. लाइव शो के खत्म होने के बाद उन्हें टीम के साथ बाहर भागते हुए भी देखा गया था, इस दौरान उनके चेहरे के हाव-भाव बिल्कुल उड़े हुए थे.

‘बच सकती थी जान’

बॉलीवुड के मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) का पोस्टमार्टम होने के बाद उनकी मौत से जुड़ा एक बड़ा खुलासा हुआ है. जहां डॉक्टर्स का कहना है कि यदि केके को समय पर सीपीआर दिया जाता, तो उनकी जान बच सकती थी. बता दें, केके को हार्ट आर्रटरीज या धमनियों में कई ब्लॉकेज थे.

क्या है CPR जिससे बच सकती थी केके की जान

कार्डियो पल्मोनरी रिससिटैशन यानी CPR यह वो मेडिकल टर्म है, जिसमें बेहोश व्यक्ति की छाती पर दबाव दिया जाता है और आर्टिफिशियल सांसें दी जाती हैं, ऐसा करने पर बेहोश व्यक्ति के फेफड़ों को ऑक्सीजन मिलती है. जिससे दिल का दौरा पड़ने और सांस न ले पाने के बावजूद भी व्यक्ति को बचाया जा सकता है. मंगलवार रात को भी कॉन्सर्ट के बाद केके को दिल का दौरा पड़ा था. महज़ कुछ घंटे पहले ही सिंगर ने ‘नजरुल मंच’ पर आयोजित एक कार्यक्रम में परफॉर्म किया था.

 

 

KK की मौत पर बड़ा खुलासा: 2500 की क्षमता वाले हॉल में जुटे 5000 लोग, भीड़ हटाने के लिए छोड़ी गई गैस

Tags

kkkk agekk deathkk death reasonkk demisekk familshubhlakshmi day singersinger kksinger kk death reasonSubhalakhmi Dey claimed kk not willing come out car auditorium crowd
विज्ञापन