नई दिल्ली : 23 अगस्त 1968 को केके का जन्म दिल्ली में हुआ. उन्होंने अपनी पढ़ाई दिल्ली के माउंट सेंट मेरी स्कूल से पूरी की है और ग्रेजुएशन किरोड़ीमल कॉलेज, दिल्ली यूनिवर्सिटी से. ऐसे में उनका अधिकांश जीवन दिल्ली में ही बीता. फिल्मों में ब्रेक मिलने से पूर्व भी उनको गाने का शौक था. उन्होंने अपने स्ट्रगलिंग डेज में करीब 35000 जिंगल्स अपने शौक के लिए गाए थे. साल 1999 में क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान भारतीय टीम को सपोर्ट करने के लिए भी उनका गाया हुआ ‘जोश ऑफ इंडिया’ काफी हिट हुआ. जिसमें कई भारतीय क्रिकेटर भी नजर आए थे. इस गाने के बाद उन्होंने म्यूजिक एलबम ‘पल’ से करियर की पहली शुरुआत की.
हिंदी सिनेमा जगत को कई हिट देने वाले केके आज हमारे बीच में नहीं हैं. लेकिन आज उनके जन्मदिवस पर हम उनके जीवन के कुछ पलों को याद करते हैं और आपको बताते हैं कि क्या है उनके सिंगर बनने की कहानी. बहुत कम लोग जानते हैं कि कभी भी केके ने गाने की तालीम नहीं ली थी. वह हमेशा से किशोर कुमार और म्यूजिक आर.डी.बर्मन से प्रेरित होकर गाना गाया करते. केके ने सलमान खान और ऐश्वर्या राय की मशहूर फिल्म हम दिल दे चुके सनम में तड़प-तड़प गाय जिसने उनकी ज़िन्दगी ही बदल दी. केके को साल 2000 में इस गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड से नवाज़ा गया. इसके अलावा उन्हें जस्ट मोहब्बत, शाका लाका बूम बूम, हिप-हिप हुर्रे और काव्यांजली जैसे शो के टाइटल भी ऑफर हुए.
केके की निजी जिंदगी की बात करें तो उन्होंने साल 1991 में अपने बचपन के प्यार ज्योति कृष्णा से ही शादी की. शादी से पहले की कहानी भी काफी फिल्मी है. शादी करने के लिए उन्हें नौकरी करने की जरूरत थी, इसलिए केके ने होटल इंडस्ट्री में आठ महीने तक सेल्समैन के तौर पर भी नौकरी की थी. केके और ज्योति के दो बच्चे नकुल और तामरा हैं जो अपने पिता की तरह ही म्यूजिक इंडस्ट्री में इंटरेस्ट रखते हैं. बता दें कि नकुल ने उनके एलबम हमसफर में ‘मस्ती’ गाया था.
31 मई 2022 के दिन कोलकाता के एक म्यूजिक इंवेट के दौरान केके को अचानक हार्ट अटैक आया. इसके बाद जब वह होटल पहुंचे तो वह बेहोश हो गए. सिंगर को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया। भले ही आज वह सबके बीच में नहीं हैं, लेकिन केके आज भी अपनी आवाज के जरिए जिंदा हैं।
जम्मू कश्मीर में कांग्रेस की सहयोगी नेशनल कॉन्फ्रेंस EVM के मुद्दे पर कांग्रेस को आड़े…
दिल्ली से सटे नोएडा और गाजियाबाद में समाजवादी पार्टी की अच्छी खासी पकड़ है। दिल्ली…
पीएम मोदी से मुलाकात के दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि श्रीलंका, भारत…
भारत की राजधानी दिल्ली में बैठीं शेख हसीना ने कहा कि बांग्लादेश की वर्तमान सरकार…
इस्सौपुरटिल इलाके में अवैध कब्जे को लेकर दो पक्षों के बीच विवाद चल रहा था।…
क्रिकेट के दिग्गज सुनील गावस्कर ने कोहली को एक अहम सलाह दी। उन्होंने कहा कि…