नई दिल्ली. सलमा हायक, एंजेलिना जोली, रिचर्ड मैडेन, जैमा चैन, और किट हैरिंंगटन स्टार्रर मार्वल की फिल्म एटरनल्स ( Marvel Eternals ) काफी चर्चे में बनी हुई है। हालाँकि मार्वल की फिल्म एटरनल्स को ज़्यादा सफलता नहीं प्राप्त हुई है लकिन इस फिल्म का एक सीन भारतीय फैंस की नज़रो में आ गया है। फिल्म के एक सीन में भारतीय रीति रिवाज़ से शादी दिखाई गयी है जिसमे लीड कपल को किस करते हुए दिखाया गया है जिस पर भारतीय फैंस बहुत अलग-अलग तरीके की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
हॉलीवुड की फिल्म एटरनल्स ( Marvel Eternals ) में रिचर्ड मैडेन के किरदार Ikaris और जैमा चैन के किरदार Sersi के बीच एक रोमांटिक सीन दिखाया गया है जिसमे हिन्दू रीति रिवाज़ से शादी पूरी होने के बाद कपल को किस करते हुए दिखाया गया है। फैंस इस सीन को देखकर काफी उलझन में हैं क्यूंकि हिन्दू शादिओं में किस नहीं किया जाता है।
इस सीन को लेकर सोशल मीडिया यूज़र्स अलग-अलग तरीके से अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है। कुछ लोगों को इस सीन को देखकर झटका लगा है, कुछ नाराज़ है तो कुछ लोग इसे “असंस्कारी” बता रहे है। हालाँकि कुछ ट्विटर यूज़र्स इस सीन को क्यूट भी बता रहे हैं, उनका कहना है कि विदेशी कलाकारों के ऐसा करने में कोई गलती नहीं है.
मध्य प्रदेश के डबरा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां…
प्रयागराज में 12 साल बाद महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है। महाकुंभ मेले…
वीडियो देखने के बाद लोग समझ नहीं पा रहे हैं कि हो क्या रहा है?…
जस्टिस गवई इस साल मई में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बनेंगे। इसके बावजूद उन्होंने…
हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व है। षटतिला एकादशी भी हिंदू धर्म में…
आज के समय में हर कोई शीशे की तरह चमकती और साफ-सुथरी त्वचा चाहता है।…