मुंबई: बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया से अक्सर कास्टिंग काउच और बाल उत्पीड़न से जुड़े मामले सामने आते रहते हैं। हाल ही में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, जहां बॉलीवुड फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आ चुकी एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़े कुछ चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
पिता बनकर उठाया फायदा
एक इंटरव्यू में बॉलीवुड एक्ट्रेस अंजलि आनंद अपने साथ हुए एक खौफनाक हादसे का ज़िक्र करते हुए बताती हैं कि छोटी सी उम्र में उनके पिता के गुज़र जाने के बाद उन्हें काफी कुछ झेलना पड़ा। एक्टेस ने कहा, “मैं आठ साल की थी, जब मेरे पिता गुजर गए। उस दौरान मुझे नहीं पता था कि मुझे अपनी लाइफ में क्या करना है। इस समय मेरे डांस टीचर ने मुझसे कहा,’मैं तुम्हारे पिता की तरह हूं।’ मैंने उनकी बात पर आंख बंद कर विश्वास कर लिया।”
मेरे होठों पर किस किया
आगे एक्ट्रेस ने बताया,”इसके बाद मेरे डांस टीचर ने बहुत धीरे-धीरे मेरे पास आने की कोशिश की। पहले मेरे होठों पर एक किस किया, जिसके बाद उसने मुझसे कहा,’ये वही है जो पिता प्यार से करते हैं।” एक्ट्रेस ने खुलासा करते हुए बताया कि ऐसा उनके साथ सालों तक होता रहा और उनके डांस टीचर ने उनकी ज़िंदगी को अपने कंट्रोल में कर लिया था।
बॉयफ्रेंड ने निकाला बाहर
अंजलि ने कहा, “वह मुझे मेरे बाल खुले नहीं रखने देता था और न ही मुझे लड़कियों के कपड़े पहनने देता था। मैं दूसरों को सुंदर नलगूं, इसलिए वह मुझे अपनी पुरानी टी-शर्ट पहनाता था। यहां तक कि मैं किससे बात करती,वह इस पर भी नजर रखता था, जो कि मेरे साथ 14 साल की उम्र तक चलता रहा। लेकिन मेरे पहले बॉयफ्रेंड ने मुझे इस सब से बाहर निकाला।”
ये भी पढ़ें: एक्ट्रेस रान्या राव से जुड़े तस्करी मामले में सामने आया बड़ा अपडेट, न्यायिक हिरासत में भेजा गया तीसरा आरोपी