मुंबई. Kishore Kumar death Anniversary: आज किशोर कुमार की पुण्य तिथि है, पूरा देश आज किशोर दा के गानों को गुनगुना रहा है, ऐसे में आइए आज आपको उनकी ज़िन्दगी के ऐसे अनछुए पहलु से मिलवाते हैं, जिसके बारे में शायद ही पता होगा. जितने मशहूर किशोर दा थे, उतनी ही मशहूर उनकी प्रेम कहानी […]
मुंबई. Kishore Kumar death Anniversary: आज किशोर कुमार की पुण्य तिथि है, पूरा देश आज किशोर दा के गानों को गुनगुना रहा है, ऐसे में आइए आज आपको उनकी ज़िन्दगी के ऐसे अनछुए पहलु से मिलवाते हैं, जिसके बारे में शायद ही पता होगा.
जितने मशहूर किशोर दा थे, उतनी ही मशहूर उनकी प्रेम कहानी भी थी, क्योंकि उनपर उस अदाकारा का दिल आया था, जिनपर सारी दुनिया मरती थी, ये अभिनेत्री और कोई नहीं बल्कि मधुबाला थी.
फिल्मी दुनिया में मधुबाला के खूबसूरती के चर्चे आज भी होते हैं, आज भी बॉलीवुड में मधुबाला की खूबसूरती के चढ़े होते हैं. उनका दौर तो ऐसा था कि हर शख्स उनकी सुंदरता का कायल था, लेकिन मधुबाला के दिल का आलम तो कुछ और ही था, सबके दिलों पर राज करने वाली मधुबाला का दिल तो सिर्फ किशोर कुमार के लिए धड़कता था.
ये प्यार एकतरफा नहीं था, मधुबाला की खूबसूरती से किशोर भी नहीं बच सके और वो भी उनके दीवाने हो गए. लेकिन, उनके साथ बहुत कम ही समय बिता पाए, किशोर कुमार के किस्सों में यह किस्सा भी मशहूर है कि उन्होंने अपनी दूसरी पत्नी मधुबाला से शादी के बाद मजाक में कहा था- ‘मैं दर्जनभर बच्चे पैदा कर खंडवा की गलियों में उनके साथ घूमना चाहता हूँ’ लेकिन किशोर दा को ये मौका न मिल पाया.
गायक किशोर कुमार जब फिल्म चलती का नाम गाड़ी में काम कर रहे थे तब, “एक लड़की भीगी भागी-सी” गाना गाकर उन्होंने मधुबाला को इम्प्रेस किया था, यहीं से दोनों के प्यार की शुरुआत हुई थी और बहुत जल्द दोनों ने शादी कर ली थी. ‘
कहा जाता है कि मधुबाला ने अपने परिवार के खिलाफ जाकर किशोर कुमार से शादी की थी, इसी वजह से मधुबाला को इनके परिवार ने दुबारा नहीं स्वीकारा. मधु को उनके परिवार ने दोबारा नहीं स्वीकारा, इससे आहत मधुबाला ने शादी के बाद ही पति किशोर कुमार का घर छोड़ दिया. मधुबाला की बहन मधुर भूषण ने इस संबंध में कहा कि, ‘किशोर दा के पास समय नहीं था, वह बहुत ट्रैवल करते थे. वह अपने शोज और रिकॉर्डिंग में इतने व्यस्त रहते थे कि उनके पास मधु के लिए वक्त ही नहीं था. डॉक्टरों का कहना था कि मधुबाला अकेलेपन का शिकार हैं, वो किशोर दा का साथ चाहती थी.”
Vande Bharat Express: हिमाचल को ‘वंदे भारत’ की सौगात, पीएम मोदी ने ऊना में दिखाई हरी झंडी