नई दिल्ली. फिल्म आपकी कसम का एक गाना है, जो आपने यकीनन कभी ना कभी तो जरुर गुनगुनाया होगा. राजेश खन्ना और मुमताज पर फिल्माया गया ये गाना अक्सर होली के मौके की मस्ती में आज भी चलाया जाता है, गाने के बोल हैं जय जय शिव शंकर. भांग की मस्ती के माहौल में ये गाना फिल्माया गया था. लेकिन इस गाने में कभी आपने गौर नहीं किया होगा, यूट्यूब पर जाकर एक बार फिर से चैक करेंगे तो पाएंगे कि ठीक पांच मिनट नौ सेकंड पर गायक कहता है, ‘बजाओ रे बजाओ, भैया बजाओ, अरे पचास हजार लग गए’. ये लाइनें इस गाने का ही हिस्सा हैं, फिल्म में कहानी से पचार हजार का कोई लेना देना नहीं था. फिर गाने के गायक किशोर कुमार ने ये पचास हजार वाली लाइन क्यों बोली, इसकी एक बड़ी दिलचस्प कहानी है.
दरअसल आपकी कसम फिल्म को बनाया था जे ओमप्रकाश ने. राकेश रोशन के ससुर और ऋतिक रोशन के नानाजी जे. ओमप्रकाश हमेशा ‘अ’ अक्षर से अपनी फिल्म का नाम रखते थे. औरत, आशा, आखिर क्यों, आपकी कसम, आए दिन बहार के, आई मिलन की बेला जैसी तमाम फिल्में या तो उन्होंने डायरेक्ट की थीं, या फिर प्रोडयूस की थीं. राजेश खन्ना, संजीव कुमार और मुमताज स्टारर ‘आपकी कसम’ बड़े बजट की फिल्म थी, 1974 में रिलीज हुई थी. आरडी वर्मन ने इस फिल्म में म्यूजिक दिया था, वो इस गाने पर थोड़ी ज्य़ादा मेहनत करना चाहते थे. उन्हें इसके लिए किशोर कुमार और लता मंगेशकर ही नहीं, कोरस में गाने वाले कई लोग चाहिए थे. नतीजा ये हुआ कि गाने का बजट बढ़ता चला गया और फिल्म के प्रोडयूसर डायरेक्टर जे ओमप्रकाश बार बार ये कहने लगे कि पचास हजार खर्च करा दिए.
किशोर कुमार पैसे के मामले में थोड़े सनकी थे और शरारती भी. एक बार एक फिल्म के सैट पर आधा मेकअप करके पहुंच गए थे क्योंकि उसने आधा पैसा नहीं दिया था. एक बार इनकम टैक्स विभाग में उनकी शिकायत करने वाले फाइनेंसर को दो घंटे के लिए अपनी सेल्फ में बंद कर दिया था. जब उन्हें जय जय शिव शंकर गाना रिकॉर्ड करने से पहले जे ओम प्रकाश के खर्चे वाले बयान के बारे में पता चला तो उन्होंने एक शरारत सूझी. गाना गाते आखिर में वो बोलते हैं, बजाओ रे बजाओ, ईमानदारी से बजाओ, फिर बोलते हैं पचास हजार खर्चा हो गए, ईमानदारी से बजाओ.
दरअसल ये गाना फिल्माया भी एक शिवमंदिर में भांग की मस्ती में जाना था, सो उसमें मस्ती की पूरी गुंजाइश थी. ऐसे में किशोर कुमार ने भी ये लाइन अपनी तरफ से गा दी. उस वक्त जितने भी लोग रिकॉर्डिंग स्टूडियो में थे, अवाक ही रह गए, क्य़ोंकि उन्हें लगा कि ये मजाक का मसला नहीं है. लेकिन बाद में उन्हें लगा कि मस्ती भरा गाना है, कोई दिक्कत नहीं होगी. आरडी व्रर्मन ने भी गाने को दोबारा से रिकॉर्ड नहीं किया. जे ओमप्रकाश ने भी जब गाना सुना, तो उन्होंने कोई ऐतराज नहीं किया. और ऐसे मजाक मजाक में पचास हजार का वो जिक्र हमेशा के लिए अमर हो गया, इस सुपरहिट गाने के साथ साथ.
अगर आप भी भी वो पचास हजार वाली लाइनैं सुनना चाहते हैं तो गाने के इस लिंक पर पांच मिनट नौ सेकेंड बाद ध्यान से सुनें—
जन्मदिन विशेष : जब शादी से पहले ही अमिताभ बच्चन और जया बन गए थे बिजनेस पार्टनर
रेखा और सलमान खान की जोड़ी 30 सालों के बाद एक बार फिर सिल्वर स्क्रिन पर आएगी नजर
लॉस एंजिलिस की आबादी 1 करोड़ से अधिक है। यह अमेरिका के सबसे घनी आबादी…
समुद्र तट के किनारे हवाई पट्टी पर उतरते समय विमान में अचानक विस्फोट हो गया…
दिल्ली एनसीआर में GRAP-3 लागू करने का मकसद प्रदूषण से बिगड़े हालात को बेकाबू होने…
महाराष्ट्र के कोल्हापुर जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां…
इन कारणों से यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. आज भी…
अमेरिका के लॉस एंजिल्स में आग ने दुनिया के कुछ सबसे आलीशान रियल एस्टेट और…