मुंबई: आमिर खान की पूर्व पत्नी किरण राव (Kiran Rao) बॉलीवुड की शानदार फिल्म मेकर्स में से एक हैं. वह कई सुपरहिट फिल्में जे चुकी हैं. एक सफल फिल्म निर्माता बनने से पहले किरण राव (Kiran Rao) ने आमिर खान की मशहूर फिल्म लगान सहित कई प्रोजेक्ट्स में सहायक निर्देशक के तौर पर काम कर चुकी हैं. लेकिन उनकी जिंदगी में एक समय ऐसा भी था जब मुंबई में रहने के लिए उनके पास पैसे नहीं थे. किरण राव अपनी आर्थिक तंगी को ठीक करने के लिए ऐड फिल्में किया करती थीं. एड फिल्मों में उनके काम ने उनकी खराब आर्थिक हालत में काफी सहायता की. यह खुलासा खुद किरण राव ने किया है.
हाल ही में आई फिल्म लापता लेडीज की डायरेक्टर किरण राव (Kiran Rao) ने एक पॉडकास्ट में साइरस सेज़ से बात की. जिसने किरण राव ने कहा, ‘मैं नौकरी करती, जब तक पैसे मिलते, तब तक काम करती और फिर दूसरी नौकरी की तलाश करती थी, इस चिंता में कि क्या मेरी सेविंग आगे चलेगी और क्या मैं किराया दे पाऊंगी. किरण ने बताया कि उन्हें फीचर फिल्मों से पैसे नहीं मिलते थे. ऐड फिल्में ही थी जिसने मुझे मुंबई में रहने के लिए मुझे पैसे दिए. उन्होंने बताया कि लगान फिल्म के साथ, पहली बार ऐड की शुरुआत हुई.’ निर्देशक किरण राव ने यह भी खुलासा किया कि ऐड के काम के जरिए ही वह कंप्यूटर और कार जैसी महंगी चीजें अपने लिए खरीद पाईं.
किरण राव (Kiran Rao) ने पॉडकास्ट में लगान में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने के अपने चुनौतीपूर्ण अनुभव के बारे में भी बताया. उन्होंने कहा कि ‘मुझे कॉफी मिलती थी, काम के दौरान कुछ गलत होने पर मुझ पर चिल्लाया जाता था. किरण ने कहा कि रीमा कागती एक सख्त सेकेंडरी असिस्टेंट डायरेक्टर थीं. हमेशा वह लगातार मेरे पीछे ही पड़ी रहती थीं. सभी काम उन्होंने ही किया. इस फिल्म में हम सिर्फ चार असिस्टेंट डायरेक्टर थे जो एक बड़े सेट पर इधर-उधर भाग रहे थे. इस फ़िल्म को लाइव साउंड के साथ शूट किया गया था, ऐसा करने वाली यह पहली बड़ी फ़िल्म थी. इसका सारा काम बाहर हुआ था.’ किरण राव ने इस पॉडकास्ट में और भी बहुत सी बात की.
ये भी पढ़ें- Kiran-Aamir: किरण राव ने किया बड़ा खुलासा, मां-बाप के दबाव में आकर की थी आमिर खान से शादी
मुंबई। मशहूर फिल्म निर्माता श्याम बेनेगल का 90 सोमवार देर शाम मुंबई में निधन हो…
कंगारू संघीय सरकार के स्वामित्व वाली भूमि पर मृत पाया गए और मृत शरीर के…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…
प्रियंका कक्कड़ ने कहा कि सभी जानते हैं कि कैसे अरविंद केजरीवाल को झूठे मामले…
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के लिए…
अमेरिकी राज्य टेनेसी की एक स्कूल शिक्षिका को अपने घर में 12 वर्षीय लड़के के…