Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • अनंत-राधिका की शादी में Kim Kardashian का छाया देसी लुक , बिखेरा हुस्न का जलवा,

अनंत-राधिका की शादी में Kim Kardashian का छाया देसी लुक , बिखेरा हुस्न का जलवा,

Kim Kardashian Pics :अनंत राधिका की शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश के कई दिग्गज आए थे .इसमें किम कार्दशियन का नाम भी शामिल है.किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ शादी में पहुंची. इस शादी में किम देसी लुक में नजर आई .किम ने रेड लहंगे में हुस्न का जलवा […]

Advertisement
  • July 13, 2024 1:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 months ago

Kim Kardashian Pics :अनंत राधिका की शादी में शामिल होने के लिए देश और विदेश के कई दिग्गज आए थे .इसमें किम कार्दशियन का नाम भी शामिल है.किम कार्दशियन अपनी बहन ख्लो कार्दशियन के साथ शादी में पहुंची. इस शादी में किम देसी लुक में नजर आई .किम ने रेड लहंगे में हुस्न का जलवा बिखेरा जिसका हर कोई दीवाना बन बैठा है.

किम कार्दशियन का देसी लुक

किम कार्दशियन और उनकी बहन ख्लो कार्दशियन ने अनंत और राधिका की शादी में हैवी लहंगा पहने हुए नजर आई.इस शाही शादी में किम कार्दशियन ने रेड कलर के लहंगा को डीपनेक मैचिंग ब्लाउज के साथ कैरी किया था .इस लहंगे में वो बला की खूबसूरत लग रही थी .किम ने फिशकट लहंगे के साथ गले में डायमंड ज्वेलरी पहनना था .उनके खुले कर्ली बाल उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं.

किम के लुक पर फैंस ने बरसाया प्यार

अनंत-राधिका की शादी में किम का ये लुक फैंस को बेहद पसंद आ रहा है. सोशल मीडिया पर हर कोई उनके लुक का तारीफ करता हुए नजर आया.वहीं किम की बहन ने इस शादी में ऑफ शोल्डर व्हाइट कलर के लहंगे में दिखाई दी. उन्होंने हैवी ज्वेलरी के साथ अपने लुक को पूरा किया है.बता दें कि शादी से पहले ये दोनों बहने मुंबई में ऑटो राइड के मजे लेती हुई नजर आई थी.बात करें अनंत-राधिका की शादी तो ये मुंबई के जियो वर्ल्ड सेंटर में हुई है . जिसमें देश और विदेश के कई बड़े सितारे पहुंचे हैं.

ये भी पढ़े :राधिका के लहंगे में श्रीनाथजी! अंबानी परिवार के भक्ति भाव को लोगों ने बताया फेक

Advertisement