Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Vogue मैगजीन इंडिया के फोटोशूट में दिखा किम कार्दशियन का बोल्ड लुक, फोटो हुई वायरल

Vogue मैगजीन इंडिया के फोटोशूट में दिखा किम कार्दशियन का बोल्ड लुक, फोटो हुई वायरल

किम कार्दशियन वेस्ट ने हाल ही में अपने तीसरे बच्चे की मां बनी है. किम ने पहली बार वोग मैगजीन के लिए हॉटफोटशूट करवाया है. इस फोटो शूट में किम पहली लंहगे में नजर आई है. किम मैगजीन की कवर फोटो में काफी सेक्सी और बोल्ड लुक में है.

Advertisement
Kim Kardashian West shoots for Vogue India cover
  • February 27, 2018 3:07 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

मुंबई. किम कार्दशियन वेस्ट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल रहती है. किम का सोशल मीडिया पर अपने हॉटनेस का जलवा बिखेरे रहती हैं. रियलिटी स्टार किम की फोटो एक बार फिर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. फोटो में वह काफी खूबसूरत लग रही है साथ ही उनकी हॉट अदांए लोगों का दिल जीत रही है. किम ने वोग मैगजीन इंडिया के लिए फोटोशूट किया है. किम काफी हॉट लुक में नजर आ रही है. किम का इंडियन ड्रेस में एक फोटो काफी वायरल हो रहा है. किम मैगजीन के कवर पेज पर काफी बोल्ड लग रही है. उनकी सेक्सी लुक ने सोशल मीडिया पर लोगों को दीवाना बनाया हुआ है. किम ने सोशल मीडिया पर अपनी फोटोशूट की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि मै इंतजार नही कर सकती आप सभी को इन कवर फोटो दिखाने का. उसके बाद से ही सोशल मीडिया पर किम की फोटो वायरल हो रही है.

vouge मैगजीन के फोटोशूट में किम काफी शानदार लग रही है उनका लुक सेक्सी काफी अमेजिंग लग रहा है. किम का ये सेक्सी अवतार काफी बोल्ड है. अपने तीसरे बच्चे के बाद किम ने वोग मैगजीन के लिए सेक्सी फोटोशूट करवाया है. किम अपने बढ़ती उम्र के साथ और भी सेक्सी होती जा रही है. उनके बोल्ड लुक को देखकर ये अंदाजा लगना मुश्किल है कि किम 3 बच्चों की मां है.किम वर्ल्ड में अपने बोल्ड लुक के काफी फेमस है. किम अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी सेक्सी, बोल्ड, न्यूड फोटो शेयर करती रहती है. अपनी हॉटनेस के कारण किम हमेशा सुर्खियों में बनी रहती है.

https://www.instagram.com/p/Bfr20OwFjJx/?taken-by=kimkardashian

https://www.instagram.com/p/Bfr0mYal0S8/?taken-by=kimkardashian

https://www.instagram.com/p/BfryyA0DLUt/?taken-by=vogueindia

https://www.instagram.com/p/Bfrz9yaDjxZ/?taken-by=vogueindia

https://www.instagram.com/p/BfrP5WDFmWd/?taken-by=kimkardashian

जानिए क्यों प्रेग्नेंट श्रीदेवी को देखते ही अर्जुन कपूर की नानी ने कर दी उनपर लात-घूंसो की बरसात

चली गई बोनी कपूर की चांदनी आखिरी बार श्रीदेवी के साथ किया रोमांटिक डांस, सामने आया VIDEO

इन मशहूर ब्रैंड्स की घड़ियां पहनते हैं ये भारतीय क्रिकेटर, कीमत जान उड जाएंगे होश

https://www.youtube.com/watch?v=S8x9dmvURuk&app=desktop

Tags

Advertisement