Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • किम कार्दशियां का दिखा अलग अवतार, रेड साड़ी में लग रही हैं एकदम हॉट

किम कार्दशियां का दिखा अलग अवतार, रेड साड़ी में लग रही हैं एकदम हॉट

किम कार्दशियां को आपने बिकिनी, शार्टस और न्यूड तस्वीरें तो देखी ही होंगी लेकिन किम एक मैगजीन के कवर पेज पर साड़ी में नजर आ रही हैं. किम का ये अलग अवतार आप भी देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे. इस फोटो में किम रेड कलर की सब्यसाची की साड़ी में दिखाई दे रही हैं और इस फोटो में वो काफी सेक्सी लग रही हैं.

Advertisement
Kim Kardashian
  • March 3, 2018 5:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago

नई दिल्ली: रिएलिटी टीवी स्टार किम कार्दशियां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और यहां वो अपनी एक से बढ़कर एक हॉट सेक्सी फोटो शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उनकी एक न्यूड फोटो काफी सुर्खियों में रही. किम कार्दशियां की एक और फोटो इस समय सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस फोटो में आपको उनका एक अलग अवतार देखने को मिलेगा.

किम कार्दशियां को आपने बिकिनी, शार्टस और न्यूड तस्वीरें तो देखी ही होंगी लेकिन किम एक मैगजीन के कवर पेज पर साड़ी में नजर आ रही हैं. किम का ये अलग अवतार आप भी देखने के लिए बेताब हो रहे होंगे. इस फोटो में किम रेड कलर की सब्यसाची की साड़ी में दिखाई दे रही हैं और इस फोटो में वो काफी सेक्सी लग रही हैं. वैसे तो किम हर अंदाज में अपने फैंस को दीवाना बनाती हैं लेकिन ये अलग अवतार देख आप जरूर उनके इस अदा के भी मुरीद हो जाएंगे. 

आपको बता दें हाल ही में किम कार्दशियां तीसरे बच्चे की मां बनी हैं और हाल ही में उन्होंने अपनी बेटी के साथ एक फोटो भी शेयर की थी. बता दें किम कार्दशियां वीकिपिडिया पर सच किए जानें वाली सूची में नंबर एक पर आई हैं. इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान हैं. 

किम कार्दशियन के बाद विकिपीडिया पर शाहरुख खान को किया गया सबसे ज्यादा सर्च, हॉलीवुड स्टार टॉम क्रूज रहे काफी पीछे

जाह्नवी कपूर ने अपने 21वें जन्मदिन पर मॉम श्रीदेवी को याद कर लिखा भावुक लेटर, पढ़कर आपकी भी नम हो जाएंगी आंखें

https://www.youtube.com/watch?v=llhYZ3WWalk

 

Tags

Advertisement