Advertisement

Kim Kardashian ने आइब्रो को सुनेहरा रंगा, ब्लॉन्ड हेयर के साथ करवाया बोल्ड फोटोशूट

नई दिल्ली : हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां एक बार फिर इंटरनेट पर अपने बोल्ड लुक को लेकर सभी का ध्यान खींच रही हैं. हाल ही में किम ने एक मैगजीन के लिए सांसें थम जाने वाला बोल्ड फोटोशूट करवाया है. इस शूट में खास बात उनकी आइब्रो हैं जिसे उन्होंने ब्लॉन्ड बालों के साथ-साथ ब्लॉन्ड […]

Advertisement
Kim Kardashian ने आइब्रो को सुनेहरा रंगा, ब्लॉन्ड हेयर के साथ करवाया बोल्ड फोटोशूट
  • September 7, 2022 8:38 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : हॉलीवुड स्टार किम कर्दाशियां एक बार फिर इंटरनेट पर अपने बोल्ड लुक को लेकर सभी का ध्यान खींच रही हैं. हाल ही में किम ने एक मैगजीन के लिए सांसें थम जाने वाला बोल्ड फोटोशूट करवाया है. इस शूट में खास बात उनकी आइब्रो हैं जिसे उन्होंने ब्लॉन्ड बालों के साथ-साथ ब्लॉन्ड कलर दिया है.

किम ने मचाई हलचल

मैगजीन फोटोशूट की तस्वीरें किम कर्दाशियां ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर भी साझा की हैं. फोटोज में उनका लुक काफी बोल्ड और अलग दिखाई दे रहा है. वह अपने अंदाज़ से लोगों का दिल चुरा रही हैं. किम का यह सिजलिंग लुक काफी बदला हुआ भी है.

इस दौरान उन्होंने फोटोशूट के लिए जींस के अंदर बिकिनी बॉटम के बजाए Jockstrap (मेल्स द्वारा सेक्स ऑर्गन को प्रोटेक्ट करने के लिए पहने जाना वाला लिबाज) पहना है. जिसे वह अपनी जीन्स को खिसकाकर फ्लॉन्ट भी कर रही हैं. किम की यह तस्वीरें काफी बोल्ड हैं जिन्हें देखने के बाद इंटरनेट पर लोग तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.

 

चर्चा में ब्लॉन्ड हेयर और आईब्रो लुक

इसी बीच सबसे ज़्यादा ध्यान खींचने वाला कुछ रहा तो वह उनके बोल्ड अवतार के साथ ब्लॉन्ड हेयर और आइब्रो. किम ने अपने हेयर और आईब्रो का कलर चेंज करवाया है. किम के लुक में इस बदलाव को देख कर फैंस हैरान हैं जिसमें ना सिर्फ उनके बाल बल्कि उनकी आइब्रो भी ब्लॉन्ड दिखाई दे रही हैं.

 

किम का ब्लीच हुई आईब्रो में लुक काफी अलग और अतरंगी है. ब्लॉन्ड हेयर में उन्हें पहले भी कई बार देखा जा चुका है लेकिन ब्लीच की हुई ब्लॉन्ड आईब्रो में वह पहली बार दिखाई दी हैं और दिखाई देने के साथ ही वह वायरल भी हो गेन. यह फोटोशूट उन्होंने अमेरिकन फ्लैग के साथ करवाया है. मैगजीन के कवर फोटो पर ऑल डेनिम लुक में किम की तस्वीरें वायरल हो रही हैं.

‘एकजुट है भारत, पाकिस्तान में शुरू करें ये अभियान’- कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ पर हिमंत बिस्वा सरमा का तंज

Advertisement