October 28, 2024
Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Jhalak Dikhhla Jaa: किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ चने के खेत पर किया डांस, वीडियो वायरल
Jhalak Dikhhla Jaa: किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ चने के खेत पर किया डांस, वीडियो वायरल

Jhalak Dikhhla Jaa: किली पॉल ने माधुरी दीक्षित के साथ चने के खेत पर किया डांस, वीडियो वायरल

  • WRITTEN BY: Ayushi Dhyani
  • LAST UPDATED : October 6, 2022, 3:52 pm IST
  • Google News

मुंबई: Jhalak Dikhhla Jaa: डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ का नया सीजन शुरू हो गया है। ये डांस शो पांच साल के बाद टीवी पर वापस आया है। इस शो में कई दमदार कंटेस्टेंट्स डांस करते हुए दिखाई दे रहे है। इसमें रुबीना दिलैक, नीति टेलर, शिल्पा शिंदे और फैजल शेख समेत कई सेलेब्स ने शो में पार्टिसिपेट किया है। वहीं अब शो का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

वायरल हुआ वीडियो

कलर्स चैनल के पॉपुलर शो झलक दिखला जा 10 का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। आपको बता दें झलक के मंच पर सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर किली पॉल गेस्ट बन कर पहुंचे हैं। इस दौरान किली पॉल शो की जज और बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित के साथ स्टेज पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं।माधुरी के आइकॉनिक गाने ‘चने के खेत में’ पर डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान किली पॉल, माधुरी दीक्षित के साथ स्टेप मैच करते हुए डांस करते हैं। इस वीडियो के सामने आते ही सोशल मीडिया पर यूजर्स दोनों की खूब तारीफ कर रहे हैं। बता दें, किली पॉल सोशल मीडिया स्टार हैं और वो जल्द ही बिग बॉस 16 के हाउस में वाइल्ड कार्ड के तौर पर एंट्री कर सकते हैं।

अली हुए शो से बाहर

झलक की जज माधुरी दीक्षित, नोरा फतेही और करण जौहर ने पहले एलिमिनेशन राउंड में सबको हंसाने वाली दादी यानी अली असगर और शेफ जोरावर कालरा को एक जैसे नंबर दिए थे। इसलिए दोनों साथ में एलिमिनेशन राउंड में मुकाबला कर रहे थे, लेकिन ऑडियंस वोटिंग में अली असगर शो से आउट हो गए। झलक के पहले हफ्ते में ही अली का एलिमिनेशन उनके फैंस के लिए बुरी खबर है क्योंकि लंबे समय के बाद वह किसी शो मे दिखें थे।

ये कंटेस्टेंट्स बचे हैं अभी

अली असगर शो से एलिमिनेट हो गए हैं, इसके बाद शो में अब नीति टेलर, अमृता खानविलकर, गश्मीर महाजनी, गुंजन सक्सेना, रुबीना दिलैक, निया शर्मा, शिल्पा शिंदे, पारस कलनावत, फैजल शेख, रवीना दुती चंद और जोरावर कालरा जैसे कंटेस्टेंट्स बचे हुए हैं।

 

महाराष्ट्र: एकनाथ शिंदे VS उद्धव ठाकरे! दशहरा रैली ने बता दिया असली शिवसेना किसकी?

Fire Break Out in Gandhi Nagar: गांधी नगर कपड़ा मार्केट में इमारत की दूसरी मंजिल से शव बरामद

Tags

विज्ञापन
विज्ञापन
विज्ञापन

शॉर्ट वीडियो

विज्ञापन

लेटेस्ट खबरें

विज्ञापन
विज्ञापन