Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kichcha Sudeep Salman Khan Wrestling Photo: दबंग 3 के सेट पर पहलवान किच्चा सुदीप और सुल्तान सलमान खान की हुई भिड़ंत, देखें फोटो

Kichcha Sudeep Salman Khan Wrestling Photo: दबंग 3 के सेट पर पहलवान किच्चा सुदीप और सुल्तान सलमान खान की हुई भिड़ंत, देखें फोटो

Kichcha Sudeep Salman Khan Wrestling Photo: सलमान खान और पहलवान किच्चा सुदीप की एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस पोटोमें दोनों रेसलिंग करते नजरआ रहे हैं. किच्चा सुदीप की पहलवान जल्द रिलीज होने वाली है वहीं वो सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में वो विलेन के रोल में नजर आएंगे.

Advertisement
Kichcha Sudeep Salman Khan Wrestling Photo
  • August 24, 2019 4:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 5 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. किच्चा सुदीप की फिल्म पहलवान का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म में किच्चा सुदीप के अलावा सुनील शेट्टी, अकांक्षा सिंह नजर आएंगे. ये एक एक्शन ड्रामा फिल्म है जिसमें किच्चा कृष्णा का रोल प्ले कर रहे हैं. फिल्म में किच्चा बॉक्सर और रेसलर की भूमिका में नजर आएंगे. पहलवान का ट्रेलर काफी दमदार रहा जिसने फैंस का उत्साह बढ़ा दिया है. सलमान खान भी फिल्मी पर्दे पर पहलवान का रोल प्ले कर चुके हैं. उनकी फिल्म सुल्तान ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन किया था. फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सलमान खान और किच्चा सुदीप की एक फोटो शेयर की है जिसमें दोनों एक दूसरे से कुश्ती लड़ते नजर आ रहे हैं.

इस फोटो पर लिखा है सुल्तान और पहलवान. सलमान और किच्चा की ये फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. दोनों की इस फोटो को काफी पसंद किया जा रहा है. सुल्तान में सलमान खान के साथ अनुष्का शर्मा नजर आई थी वहीं इन दिनों वो फिल्म दबंग 3 की शूटिंग में व्यस्त हैं. 

https://www.instagram.com/p/B1iqFXAlZQH/

सलमान खान की फिल्म दबंग 3 में सोनाक्षी सिन्हा और अरबाज खान नजर आएंगे. इस फिल्म में किच्चा सुदीप विलेन का रोल प्ले कर रहे हैं. दबंग 3 का निर्देशन प्रभु देवा कर रहे हैं. इन दोनों की ये फोटो दबंग 3 की शूटिंग ही दौरन की लग रही है.

किच्चा सुदीप की फिल्म हिंदी के अलावा कन्नड़, तमिल, तेलुगू और मल्यालम भाषा में 12 सितंबर को रिलीज होगी. वहीं सलमान खान की फिल्म सुल्तान बी इन चार भाषाओं में क्रिसमस के मौके पर सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 

Pehlwaan Movie Trailer Review: यश की KGF को पीछे छोड़ बॉक्स ऑफिस पर आगे निकल सकती है किच्चा सुदीप-सुनील शेट्टी की पहलवान

Pehlwaan Song Jai Ho Pehlwaan Released, Watch Video: किच्चा सुदीप और सुनील शेट्टी की फिल्म पहलवान के गाने जय हो पहलवान ने रिलीज के साथ मचाया धमाल

Tags

Advertisement