मुंबई, इन दिनों बॉलीवुड के सामने साउथ की फिल्मों का भी परचम लहरा रहा है. जहां साउथ की ब्लॉक बस्टर फिल्मों ने बॉलीवुड फिल्मों की कमाई रोक दी है. लेकिन इसी बीच साउथ के जाने-माने अभिनेता का एक विवादित बयान भी सामने आया जिसपर अब बॉलीवुड के सिंघम ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
दक्षिण भारत में हिंदी की मान्यता को लेकर सवाल करना और हिंदी को अस्वीकृत करना एक पुराना मुद्दा है. इसका प्रभाव सांस्कृतिक और कला के तौर पर भी सिनेमा में देखने को मिला. जहां कई भाषाओँ में बनने वाली फिल्मों को उत्तर से दक्षिण भारत तक का सफर तय करने के लिए अपनी भाषा को बदलना पड़ता है. इसी भाषा की प्राथमिकता को लेकर अब सिनेमा जगत में भी विवाद चल रहा है. ये विवाद शुरू होता है साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने विलन किच्चा सुदीप के एक वीडियो इंटरव्यू से. जहां उन्होंने इस वीडियो में हिंदी को लेकर कहा था कि वह हमारी मातृ भाषा नहीं है. अब ये विवाद काफी तूल पकड़ता नज़र आ रहा है.
बॉलीवुड के सिंघम ने अब किच्चा सुदीप के बयान को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जहां अजय देवगन ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया है, ‘मेरे भाई, आपके अनुसार अगर हिंदी हमारी राष्ट्रीय भाषा नहीं है तो आप अपनी मातृभाषा की फ़िल्मों को हिंदी में डब करके क्यूँ रिलीज़ करते हैं? हिंदी हमारी मातृभाषा और राष्ट्रीय भाषा थी, है और हमेशा रहेगा.’ उन्होंने अपने इस ट्वीट में किच्चा सुदीप को भी टैग किया है और आखिर में ‘जन गण मन’ लिखा है.
अजय के इस ट्वीट पर किच्चा ने अपने ट्वीट से पलटवार भी किया है. जहां उन्होंने अजय देवगन को जवाब देते हुए लिखा है, सर, जिस प्रसंग में मैंने ये बात कही थी वह बिलकुल ही अलग है. मेरी इस बात को काफी अलग तरह से लिया गया है. मैं अपनी इस बात को आपके सामने बेहतर ढंग से तभी रख पाऊंगा जब में आपसे पर्सनल तौर पर मिलूंगा. उन्होंने अपने इस ट्वीट को अपनी सफाई से ख़त्म करते हुए लिखा, मैं किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाऊं, उत्तेजित करूं या फिर किसी विवाद को बढ़ावा दूं. मैं ऐसा क्यों ही करूंगा सर.”
आखिर में किच्चा ने अपने इस विवाद पर बयान देते हुए लिखा कि वह अपने देश की हर भाषा का सम्मान करते हैं. और वह इस विषय को और आगे नहीं बढ़ाना चाहते हैं.
यह भी पढ़े:
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां
राजस्थान राज्य के भीलवाड़ा ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
महाभारत युद्ध के दौरान गांधारी से मिले श्राप के कारण श्री कृष्ण के कुल में…
प्रसिद्ध तबलावादक उस्ताद जाकिर हुसैन का सोमवार सुबह 73 वर्ष की आयु में निधन हो…
इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस फेफड़ों से जुड़ी एक गंभीर बीमारी है. जब आप सांस लेते हैं,…
हापुड़ में पिटबुल कुत्ते से जुड़ा एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है,…
भारतीय शतरंज खिलाड़ी डी गुकेश ने 18 साल की उम्र में सबसे कम उम्र के…