मुंबई: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज यानी 7 फरवरी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ फोर्ट में शादी के बंधन में बंध गए। आपको बता दें, ये शादी काफी प्राइवेट तरीके से हुई, जिसके चलते मेहमानों और स्टाफ के फोन पर बैक कवर लगाया गया था ताकि फ़ोन के कैमरों को ढका जा सके। आज के दिन कपल हमेशा के लिए एक-दूजे के हो गए। आपको बता दें, दोनों की शादी के बाद तमाम चाहने वालों को या यूँ कहें पूरे देश के लोगों को शादी की तस्वीरों का बेसब्री से इंतज़ार था। अब आपको बता दें, इंटरनेट पर दोनों की शादी की तस्वीर वायरल हो रही है।
आपको बता दें, सोमवार को इसी होटल में हल्दी-मेहंदी और संगीत सेरेमनी जैसे तमाम फंक्शन पूरे किए गए थे। आज सिद्धार्थ और कियारा ने एक दूजे के साथ सात जन्मों की कसमें खाई। दोनों की शादी की रस्में शुरू हुई और फिर सूर्यगढ़ पैलेस के बाहर मंगल गीतों की आवाज भी सुनाई दी।
साथ ही आज फेरों के बाद, रिसेप्शन पार्टी का अभी आयोजन किया जाएगा। इस शादी में शामिल होने कई सितारे पहुंचे जिनमें करण जौहर, शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, कियारा की फैमिली फ्रेंड जूही चावला, किआरा की खास दोस्त ईशा अंबानी और डिजाइनर मनीष मल्होत्रा भी आए थे। इस शादी के फंक्शन की तस्वीरो का फैंस बेसब्री से इंतज़ार कर रहे थे।
कपल ने शादी की मेहमानों के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लग्जरी विला को बुक किया है, इसमें लगभग 80 कमरे हैं। इतना ही नहीं कपल की शादी में टाइट सिक्योरिटी का भी इंतजाम किया है। प्री-वेडिंग से लेकर शादी तक सभी फंक्शन पैलेस में ही होंगे। एक रिपोर्ट के मुताबिक इस पैलेस में शादी के लिए हर दिन का किराया 1 से 2 करोड़ रुपए के करीब है।
सिद्धार्थ को शनिवार (4 फरवरी) की रात जैसलमेर एयरपोर्ट के बाहर देखा गया था। इस दौरान वो ऑल ब्लैक लुक में दिखे थे। उनके साथ उनके फैमिली फ्रेंड्स भी नजर आए थे। सिद्धार्थ और उनकी फैमिली से पहले कियारा को एयरपोर्ट से बाहर निकलते हुए भी देखा गया था। इस दौरान वो फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के साथ नजर आई थीं।
प्रकाश झा द्वारा निर्देशित वेब सीरीज आश्रम 2020 में बॉबी देओल मुख्य भूमिका में नजर…
भव्य महाकुंभ के मेले दुनियाभर से श्रद्धालु पहुंचते हैं। इस दौरान त्रिवेणी संगम पर आस्था…
उत्तर प्रदेश के इटावा में एक किशोर को जबरन किन्नर बनाने का मामला सामने आया…
गृह मंत्री शाह ने कांग्रेस अध्यक्ष के इस्तीफा मांगने वाली मांग का भी जवाब दिया।…
परीक्षा पे चर्चा 2025' के लिए रजिस्ट्रेशन कराने के इच्छुक छात्र 14 जनवरी 2025 तक…
जेपीसी इस बिल पर सभी सियासी दलों के प्रतिनिधियों के साथ गहन चर्चा करेगी। बताया…