Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kiara Ki Shadi: 6 फरवरी को नहीं इस दिन लेंगे शादी के सात फेरे कियारा-सिद्धार्थ

Kiara Ki Shadi: 6 फरवरी को नहीं इस दिन लेंगे शादी के सात फेरे कियारा-सिद्धार्थ

Kiara Ki Shadi नई दिल्ली : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। आपने अभी तक यही पढ़ा और सुना होगा कि कियारा और सिद्धार्थ 6 फरवरी को शादी के बंधने में नहीं बंधेंगे। लेकिन उनकी शादी से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, दोनों की […]

Advertisement
Kiara Ki Shadi: 6 फरवरी को नहीं इस दिन लेंगे शादी के सात फेरे कियारा-सिद्धार्थ
  • February 5, 2023 5:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

Kiara Ki Shadi

नई दिल्ली : कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी को लेकर एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है। आपने अभी तक यही पढ़ा और सुना होगा कि कियारा और सिद्धार्थ 6 फरवरी को शादी के बंधने में नहीं बंधेंगे। लेकिन उनकी शादी से जुड़ा एक लेटेस्ट अपडेट सामने आया है, दोनों की शादी 6 फरवरी को नहीं होगी। कपल अब 7 फरवरी को शादी के फेरे लेंगे हैं।

शादी की तारीख बदली

सिद्धार्थ और कियारा की शादी, रिसेप्शन पार्टी और मेहंदी की तारीख के बारे में तो आपको पता है. कपल के संगीत और हल्दी की तारीख में भी बदलाव किए है. पहले कियारा और सिद्धार्थ की हल्दी और संगीत 5 फरवरी को होने वाली थी. मिली नई जानकारी के अनुसार, 5 फरवरी यानी आज सिर्फ मेहंदी का फंक्शन होगा. संगीत और हल्दी की रस्म 6 फरवरी को होने वाला है. इसके बाद कपल 7 फरवरी को शादी के सात फेरे लेंगे उसके बाद ग्रैंड पार्टी देंगे।

वीणा नागदा भी पहुंची

कियारा आडवाणी के ब्राइडल मेकअप और कॉस्ट्यूम डिजाइन के लिए खास तैयारियां हुई हैं. बता दें, दुल्हन के जोड़े के लिए फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा और मेकअप के लिए मेकअप आर्टिस्ट स्वर्णलेखा गुप्ता होटल पहुंच गए हैं. दुल्हन के हेयर स्टाइलिस्ट अमित ठाकुर और बॉलीवुड की फेमस मेहंदी डिजाइन क्वीन वीणा नागदा भी वेडिंग वेन्यू पर आ गई हैं. बताया जा रहा है कि वेडिंग शूट कवर करने के लिए विशाल पंजाबी अपनी पूरी टीम के साथ जैसलमेर पहुंच गए हैं.

अमेज़न को बेचे शादी के राइट्स ?

इस दौरान अमेजन प्राइम वीडियो ने कपल की एक फोटो शेयर की है. ये फोटो दोनों की फिल्म ‘शेरशाह’ की है. बताया जा रहा है कि कपल ने अपनी शादी की वीडियो के राइट्स ओटीटी प्लेटफॉर्म को बेच दिए हैं.दरअसल मिली जानकारी की मानें तो इस खबर में कोई सच्चाई नहीं है. बता दें, ‘सिद्धार्थ और कियारा ने शादी की फिल्म के राइट्स अमेजन को नहीं बेचे हैं. ये सिर्फ शेरशाह कपल की तारीफ में एक पोस्ट था और कुछ भी नहीं.’

शादी में आएंगे ये लोग

कियारा और सिद्धार्थ की शादी में आने वाले मेहमानों की बात करें तो इंडस्ट्री से बहुत कम ही लोगों को बुलाया है. इस ग्रैंड शादी में शाहिद कपूर, उनकी पत्नी मीरा राजपूत, करण जौहर, मनीष मल्होत्रा, वरुण धवन और अश्विनी यरदी शामिल होने वाले हैं. शादी में शामिल होने वाले मेहमानों के लिए गाड़ियों का ख़ास इंतजाम किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जैसलमेर में शादी के बाद कपल मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन करेंगे।

यह भी पढ़ें ;

Kiara And Sidharth Wedding: कियारा-सिद्धार्थ के प्री-वेडिंग फंक्शन्स कल से होंगे शुरू, डिटेल्स आई सामने

Kiara Sidharth Wedding : कियारा आडवाणी को लगने जा रही सिद्धार्थ के नाम की मेहंदी, ईशा अंबानी बनी ख़ास मेहमान

 

Advertisement