नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी को इंडस्ट्री में आए हुए एक दशक का समय हो गया है और एक्ट्रेस ने इस दौरान अलग-अलग रोल में नजर आ चुकी हैं. बता दें उनकी पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा परफॉर्म किया है और इसी वजह से एक्ट्रेस को अब एक नई हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज में काम करने का मौका मिल गया है. स्त्री 2 के मेकर्स ही अब नई फ्रेंचाइज लेकर आ रहे हैं जिसमें कियारा आडवाणी का नाम भी जुड़ गया है. आइये जानते हैं कि कियारा आडवाणी की इस अपकमिंग फिल्म के बारे में.
रिपोर्ट्स की मानें तो स्त्री 2 के मेकर्स अब देवी फिल्म बनाने को लेकर काफी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं. ये भी हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी या यूं कहें कि एक अलग फ्रेंचाइज होगी जिसका कंटेंट और स्टोरीलाइन स्त्री 2 से एकदम अलग होगा. इसकी कहानी किसी भी तरह से स्त्री 2 से रिलेटेड नहीं होगी. दिनेश विजान सुपरनेचुरल पावर पर बने कंटेंट पर काम कर चुके हैं और अब वे एक बार फिर से ऐसे ही कंटेंट को बनाने की कोशिश करना चाहते हैं. वहीं इस दौरान वे इसके कंटेंट को एकदम फ्रेश रखना चाहते हैं. बता दें जैसे श्रद्धा कपूर को स्त्री फिल्म का चेहरा बनाया गया वैसे ही कियारा आडवाणी को इस फिल्म का चेहरा बनाया जा रहा है.
फिलहाल तो साल 2024 की दिवाली पर एक और हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज की फिल्म आ रही है. वहीं 1 नवंबर 2024 को भूल भुलैया 3 फिल्म रिलीज हो रही है. इसके साथ ही श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की फिल्म स्त्री 2 ने बॉक्स ऑफिस पर तहलका चुकी है. इसी बीच अब मेकर्स एक नई हॉरर-कॉमेडी फ्रेंचाइज लेकर आ रहे हैं. बता दें इस फिल्म की शूटिंग साल 2025 में शुरू की जा सकती है. फिलहाल कियारा आडवाणी ने हाल ही में वॉर 2 फिल्म की शूटिंग खत्म कर ली है. इसके अलावा वे टॉक्सिक फिल्म का भी हिस्सा हैं.
यह भी पढ़ें: बिश्नोई समाज ने सलमान खान और पिता सलीम खान के पुतले को लगाई आग, बढ़ा विवाद
पाकिस्तानी नागरिकों के विदेश में भीख मांगने और ड्रग तस्करी, मानव तस्करी और अन्य आपराधिक…
कुछ दिनों पहले उद्धव ने अपने बेटे आदित्य ठाकरे के साथ मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से…
महाराष्ट्र के अमरावती में महानुभाव आश्रम के शताब्दी समारोह को संबोधित करते हुए भागवत ने…
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्लेन एक घर की चिमनी से टकरा गया। इसके बाद वह…
मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि मैं एलजी साहब का धन्यवाद देना चाहती हूं कि उन्होंने…
रवींद्र जडेजा की प्रेस कॉन्फ्रेंस विवाद के कारण एक टी20 मैच रद्द किए जाने की…