मुंबई: भूल भुलैया 2, जुग जुग जियो जैसी फिल्मों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इन दिनों अभिनेता सिद्धार्थ मल्होत्रा को डेट करने की खबरों को लेकर सुर्ख़ियों में हैं। अफवाहें हैं कि एक्ट्रेस इस साल के अंत तक सिद्धार्थ मल्होत्रा संग शादी कर सकती हैं। हालांकि अभी दोनों ने अपने रिश्ते को लेकर कोई भी आधिकारिक जानकारी शेयर नहीं की है। अब एक्ट्रेस का एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी फिल्म ‘जुग जुग जियो’ में दिखीं थीं। अब हाल ही में एक्ट्रेस को मुंबई के फिल्म सिटी में स्पॉट किया गया है। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कियारा ग्रीन ड्रेस में नजर आई। इस ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद सुंदर लग रही थीं। फैंस को कियारा का ये लुक काफी पसंद आ रहा है। हर कोई उनकी तारीफ किए जा रहा है। अभिनेत्री ने पैपराजी के सामने कई पोज भी दिए।
वहीं बीते दिन सोमवार को भी ललित ने कियारा आणवाणी का एक वीडियो साझा किया था। इस वीडियो में वो एमएमए( mixed martial arts) की ट्रेनिंग लेती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो को इंस्टाग्राम पर साझा कर ललित ने लिखा, मुझे से ट्रेनिंग लेते हुए कई साल हो गए। ये उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण का रंग है। आइए जानते हैं। उनके फ्लिप्स और ट्रिक्स के बारे में। कियारा आडवाणी की ये दोनों वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद तेजी से वायरल हो रहा हैं और फिल्म क्रिटिक्स कयास लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस अपने किसी प्रोजेक्ट की तैयारियों में जुटी है। जिसमें वो रफ एंड टफ किरदार में दिख रही हैं।
बात अगर कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की करें तो वो इन दिनों वो शशांक खेतान के निर्देशन में बनी रही फिल्म मेरा नाम गोविंदा में नजर आएंगी। इस फिल्म में वो विक्की कौशल के साथ मुख्य किरदार निभाती हुई नजर आने वाली हैं। इसके अलावा वो साउथ के मशहूर निर्देशक शंकर की फिल्म आर सी 15 में नजर आने वाली हैं। साथ ही वो फिल्म मिस्टर लेले में भी अभिनेता वरुण धवन के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएंगी।
जौनपुर फैमिली कोर्ट में अतुल सुभाष बनाम निकिता सिंघानिया मामले में कुछ नई जानकारी सामने…
केंद्र सरकार वन नेशन वन इलेक्शन बिल पर सभी दलों की सहमति बनाना चाहती है,…
16 दिसंबर को महिलाओं की सुरक्षा को लेकर फिर से आवाज उठ रही है। कई…
इस समय एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कुछ ऐसा करती…
डॉक्टर ने डल्लेवाल की सेहत के बारे में बताया कि जांच रिपोर्ट के अनुसार, 'क्रिएटिनिन'…
श्रीलंका के राष्ट्रपति दिसानायके ने कहा कि वो अपने देश की जमीन का इस्तेमाल भारत…