मुंबई: Kiara Advani-Sidharth Malhotra Wedding: बॉलीवुड में फिर शहनाई बजने वाली है। हाल ही में ऋचा चड्ढा और अली फजल की शादी हुई। बॉलीवुड के स्वीट कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपनी निजी जिंदगी को लेकर खूब सुर्ख़ियों में हैं। हाल ही में कपल मुंबई में एकसाथ आउटिंग पर जाते हुए नजर आए थे। खबर है कि कियारा और सिद्धार्थ जल्द ही शादी करने वाले हैं। फैंस भी दोनों को साथ में देखना बेहद पसंद करते हैं। अब दोनों के इस फैसले से सोशल मीडिया पर हड़कंप मच गया। आपको बता दें, सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी की वेडिंग डेट भी आउट हो गई है।

कब होगी शादी

शेरशाह (Shershah) फिल्म में सिद्धार्थ और कियारा की जोड़ी को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। इसी फिल्म से दोनों की प्रेम कहानी की शुरुआत हुई।सिड और कियारा दोनों एक दूसरे को लंबे वक्त से डेट कर रहे हैं। हालांकि दोनों ने कभी इस बात को स्वीकार नहीं किया था लेकिन सोशल मीडिया पर कपल एक-दूसरे के लिए प्यार जताते हुए दिख ही जाता था। बहरहाल, अब खबर है सिद्धार्थ और कियारा अगले साल 2023 में शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। ख़बरों की मानें तो दोनों अप्रेल महीने में ही शादी कर सकते हैं।

कहां होगी शादी ?

सिड और कियारी की शादी की बात करें तो खबर है कि ये एक फैमिली फंक्शन होने वाला है। शादी में बॉलीवुड से कम ही लोगों का न्योता दिया जाएगा। शादी के ज्यादातर फंक्शन दिल्ली में होंगे। फंक्शन सिद्धार्थ के परिवार और रिश्तेदारों के साथ होने वाले हैं। कहा तो ये भी जा रहा है कि कियारा और सिड पहले एक रजिस्टर्ड शादी करेंगे और फिर वे रिसेप्शन के बाद एक कॉकटेल पार्टी रखेंगे। लेकिन अभी ये तय नहीं है कि रिसेप्शन पार्टी में बॉलीवुड से किस-किस सेलिब्रिटी को न्योता दिया जाएगा।

शेरशाह से बढ़ी नजदीकियां

बता दें कि, सिद्धार्थ और कियारा एक-दूसरे को तीन साल से डेट कर रहे हैं। फैंस शेरशाह की इस सुपरहिट जोड़ी (Shershah Couple) की शादी को लेकर बेहद उत्सुक हैं। इसके अलावा करण जौहर के चैट शो कॉफ़ी विद करण सीजन 7 (Koffee With Karan 7) में भी सिद्धार्थ ने कियारा के साथ अपने रिलेशनशिप का खुलासा भी किया था। उन्होंने कहा था कुछ भी छिपाया नहीं जाएगा वो जल्द ही शादी करने वाले है।

 

 

YRKKH: अभिमन्यु जाएगा मुंबई, क्या एक दूसरे को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिरा

YRKKH: अपने प्यार को भुलाकर आगे बढ़ पाएंगे अभिमन्यु-अक्षरा, मंजिरी से है उम्मीद