Advertisement

कियारा ने की जर्सी की तारीफ़, शाहिद बोले- ‘तू मेरी..’

मुंबई, शाहिद कपूर इस समय अपनी फिल्म जर्सी को लेकर ख़ासा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. शुक्रवार 22 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई इस फिल्म की, और खासकर के शाहिद के एक्टिंग की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इसी कड़ी में, शाहिद की को स्टार […]

Advertisement
कियारा ने की जर्सी की तारीफ़, शाहिद बोले- ‘तू मेरी..’
  • April 22, 2022 9:28 pm Asia/KolkataIST, Updated 3 years ago

मुंबई, शाहिद कपूर इस समय अपनी फिल्म जर्सी को लेकर ख़ासा सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. शुक्रवार 22 अप्रैल को ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई. सेलेब्स से लेकर फैंस तक हर कोई इस फिल्म की, और खासकर के शाहिद के एक्टिंग की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इसी कड़ी में, शाहिद की को स्टार और उनकी अच्छी दोस्त कियारा आडवाणी ने भी उनकी तारीफ़ की.

कियारा ने कही ये बात

शाहिद कपूर को उनके फिल्म जर्सी के लिए खूब बधाइयां मिल रही हैं, फैंस शाहिद की एक्टिंग की तारीफ़ करते नहीं थक नहीं रहे हैं. इसी कड़ी में, शाहिद संग जर्सी फिल्म की पूरी टीम की तारीफ की. उन्होंने शाहिद कपूर को ‘बेहद स्पेशल’ भी कहा. कियारा ने लिखा, ‘मेरे प्यारे शाहिद, तुम बेहद ख़ास हो यार. तुम्हें अर्जुन के रूप में देखना किसी जादू से कम नहीं था, तुमने फिर एक बार स्क्रीन्स पर कमाल कर दिया. जर्सी रिलीज हो रही है और इसके लिए मैं पूरी टीम को बहुत बहुत शुभकामनाएं देना चाहती हूँ.’

कियारा के इस स्पेशल मैसेज का शुक्रिया अदा भी शाहिद ने कबीर सिंह के ही अंदाज़ में किया, शाहिद ने लिखा, ‘मेरी प्यारी प्रीति, तेरे शब्द हमेशा इस कबीर के दिल में रहेंगे, अरे तू मेरी बंदी है.’ साथ ही, जवाब के साथ शाहिद ने पिंक हार्ट इमोजी भी लगाई.

कबीर सिंह में साथ नज़र आए थे

फिल्म कबीर सिंह की बात करें तो 2019 में आई इस फिल्म में शाहिद कपूर ने कबीर सिंह नाम के गुस्सैल मेडिकल स्टूडेंट की भूमिका निभाई थी, जबकि इस फिल्म में कियारा आडवाणी, कबीर की गर्लफ्रेंड प्रीती सिक्का की भूमिका में दिखी थी. डायरेक्टर संदीप वांगा रेड्डी की इस फिल्म में शाहिद और कियारा के काम को खूब सराहा गया था.

 

जहांगीरपुरी में 2 हफ्ते तक नहीं चलेगा बुलडोजर, सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक

Advertisement