Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kiara Advani Photo: कियारा आडवाणी ने पिंक कारपेट पर पिंक ड्रेस पहनकर बिखेरे हुस्न के जलवे

Kiara Advani Photo: कियारा आडवाणी ने पिंक कारपेट पर पिंक ड्रेस पहनकर बिखेरे हुस्न के जलवे

Kiara Advani Photo: कियारा आडवाणी अक्सर अपनी फोटोज के जरिए चर्चा में बनी रहती हैं. फैन्स उनकी फोटोज को खूब पसंद करते हैं. हाल ही में कियारा एक इवेंट में शामिल हुईं. इस मौके पर कियारा ने पिंक लॉन्ग कोट और हाई वेस्ट पिंक वेलवेट पहना. इस ड्रेस में वह काफी सुंदर दिख रही हैं.

Advertisement
Kiara Advani Photo: Kiara Advani wore high waist velvet palazzo pants and a long jacket looking handsome,latest photo
  • November 15, 2018 1:44 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म अभिनेत्री कियारा आडवाणी हॉट फोटो और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ डेट की खबरों को लेकर अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं. समय-समय पर वह अपनी हॉट तस्वीरों सोशल मीडिया पर भी शेयर करती हैं. उनकी इन तस्वीरों पर उनके चाहने वाले जान छिड़कते हैं. हाल ही में कियारा आडवाणी एक फोटो इवेंट में नजर आईं. इस मौके पर वह काफी दिलकश लग रही थीं.

हाल ही में कियारा आडवाणी एक इवेंट में शामिल हुईं. इस मौके पर वह पिंक कारपेट पर पिंक वेलवेट पहने नजर आईं. कियारा कि इस पिंक वेलवेट को शेहला खान ने डिजाइन किया. कियारा आडवाडी का ये अंदाज फैन्स के दिल को छू गया. बेहद खूबसूरत अभिनेत्री कियारा आडवाणी नए-नए अंदाज में हमेशा अपनी छाप छोड़ती हैं. इस इस बार उनकी पिंक ड्रेस ने सबको आश्चर्यचकित कर दिया.

https://youtu.be/Ek17-Sh7jtA

 

पिंक वेलवेट में कियारा आडवाणी इतनी हसीन लग रही हैं कि एक नजर देखने मात्र से वह घायल कर देंगी. उन्होंने लॉन्ग कोट के साथ हाई वेस्ट प्लाजो पहनी है और उनके कानों में क्रिस्टल इयररिंग नगर पहने हैं. आपको बतां दें कि कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड और साउथ इंडियन फिल्मों में अनपे खुबसूरत अभिनय से करोड़ों फैन्स का दिला जीता है. मौजूदा समय में कियारा अपनी आगामी फिल्म कबीर सिंह की शूटिंग में व्यस्त हैं. कियारा आडवाणी और शाहिद कपूर से सजी फिल्म कबीर सिंह के डायरेक्टर संदीप वांगा है. ये फिल्म 21 जून 2019 को रिलीज होगी.

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: लीक न हो शादी की एक भी फोटो इसलिए रणवीर सिंह-दीपिका पादुकोण ने सुरक्षा पर खर्च कर दिए 1 करोड़

Deepika Padukone Ranveer Singh Wedding: रणवीर सिंह का पादुकोण परिवार में स्वागत कर दीपिका के चचेरे भाई ने कही ये बड़ी बात

Tags

Advertisement