बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म लस्ट स्टोरीज से मशहूर हुई अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब धर्मा प्रोडक्शन के अगली फिल्म गिल्टी में दिखने वाली हैं. लस्ट स्टोरीज की तरह यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी. कियारा वर्तमान में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेरशाह की शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. विक्रम बत्रा को अपनी बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इससे पहले कियारा आडवाणी करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट कलंक फिल्म में भी महत्वपूर्ण रोल निभाया था. साथ ही कियारा आडवाणी राज मेहता के निर्देशन वाली गुड न्यूज में भी दिखने वाली हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर जैसे स्टार्स हैं.
इन सबके बीच खबर आ रही है कि धर्मा प्रोडक्शन की चहेती एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इसी प्रोडक्शन हाउस के एक और नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा धर्मा प्रोडक्शन के साथ आगामी फिल्म गिल्टी में लीड रोल की भूमिका निभाने के लिए बात कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है. साथ ही निर्माता इस फिल्म में कियारा आडवाणी को इस फिल्म लेने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं. इस फिल्म का लीड भूमिका का किरदार एक छोटे कस्बे की लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसका कॉलेज के साथी रेप कर देता है.
आपको बता दें कि कनिका ढिल्लन ने मनमर्जियां, केदारनाथ जैसी अच्छी फिल्म की कहानियां लिखी हैं. साथ ही उनकी अगली फिल्म मेंटल है क्या भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. कियारा आडवाणी नेटफ्लिक्स पर 26 जून को रिलीज होने वाली कबीर सिंह में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं.
Kiara Advani Revelation: कियारा आडवाणी के लिए लकी साबित हुआ सलमान खान का ये मशवरा
जेरोधा के को फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश-विदेश…
दिल्ली में शुक्रवार सुबह धुंध और कोहरा छाया रहा, जिससे लोगों को काफी दिक्कतों का…
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से एक हैरान कर देने वाला मामलाा सामने आया है, जहां…
हिंदू धर्म में एकादशी व्रत का विशेष महत्व है और साल 2025 की पहली एकादशी…
सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि बहुमत के फैसले में रिकॉर्ड पर कोई गलती नहीं पाई…
आज का दिन कुछ राशियों के लिए विशेष लाभदायक साबित हो सकता है। माँ लक्ष्मी…