Advertisement
  • होम
  • मनोरंजन
  • Kiara Advani in Guilty Movie: लस्ट स्टोरीज एक्ट्रेस कियारा आडवाणी धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म गिल्टी में निभा सकती हैं लीड रोल

Kiara Advani in Guilty Movie: लस्ट स्टोरीज एक्ट्रेस कियारा आडवाणी धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म गिल्टी में निभा सकती हैं लीड रोल

Kiara Advani in Guilty Movie: लस्ट स्टोरीज फिल्म से मशहूर हुई बॉलीवुड एक्ट्रेस धर्मा प्रोडक्शन की अगली फिल्म गिल्टी में मुख्य भूमिका में दिख सकती हैं. गिल्टी फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है और धर्मा प्रोडक्शन कियारा आडवाणी को इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस बनाने पर विचार कर रहा है.

Advertisement
kiara advani may play lead role in upcoming movie guilty
  • May 11, 2019 7:11 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

बॉलीवुड डेस्क, मुंबई. फिल्म लस्ट स्टोरीज से मशहूर हुई अभिनेत्री कियारा आडवाणी एक नए प्रोजेक्ट पर काम करने जा रही हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्ट्रेस कियारा आडवाणी अब धर्मा प्रोडक्शन के अगली फिल्म गिल्टी में दिखने वाली हैं. लस्ट स्टोरीज की तरह यह फिल्म भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर प्रसारित की जाएगी. कियारा वर्तमान में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ शेरशाह की शूटिंग में व्यस्त है. यह फिल्म कारगिल युद्ध के हीरो कैप्टन विक्रम बत्रा के जीवन पर आधारित है. विक्रम बत्रा को अपनी बहादुरी के लिए परमवीर चक्र से भी सम्मानित किया गया था. यह फिल्म धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही है. इससे पहले कियारा आडवाणी करण जौहर के ड्रीम प्रोजेक्ट कलंक फिल्म में भी महत्वपूर्ण रोल निभाया था. साथ ही कियारा आडवाणी राज मेहता के निर्देशन वाली गुड न्यूज में भी दिखने वाली हैं. इस फिल्म में अक्षय कुमार, दिलजीत दोसांझ और करीना कपूर जैसे स्टार्स हैं.

इन सबके बीच खबर आ रही है कि धर्मा प्रोडक्शन की चहेती एक्ट्रेस कियारा आडवाणी इसी प्रोडक्शन हाउस के एक और नए प्रोजेक्ट पर काम करने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कियारा धर्मा प्रोडक्शन के साथ आगामी फिल्म गिल्टी में लीड रोल की भूमिका निभाने के लिए बात कर रही हैं. इस फिल्म की कहानी कनिका ढिल्लन ने लिखी है. साथ ही निर्माता इस फिल्म में कियारा आडवाणी को इस फिल्म लेने के लिए काफी उत्सुक दिख रहे हैं. इस फिल्म का लीड भूमिका का किरदार एक छोटे कस्बे की लड़की के इर्द-गिर्द घूमता है, जिसका कॉलेज के साथी रेप कर देता है.

https://www.instagram.com/p/Bwwk0lgDFwR/

आपको बता दें कि कनिका ढिल्लन ने मनमर्जियां, केदारनाथ जैसी अच्छी फिल्म की कहानियां लिखी हैं. साथ ही उनकी अगली फिल्म मेंटल है क्या भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. कियारा आडवाणी नेटफ्लिक्स पर 26 जून को रिलीज होने वाली कबीर सिंह में भी नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में शाहिद कपूर मुख्य किरदार निभा रहे हैं.

https://www.instagram.com/p/BxMbGHJDCnM/

Kiara Advani Revelation: कियारा आडवाणी के लिए लकी साबित हुआ सलमान खान का ये मशवरा

Sidharth Malhotra Kiara Advani Movie Shershaah: सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने शुरू की शेरशाह फिल्म की शूटिंग, सेट से सामने आई पहली फोटो

Tags

Advertisement