Advertisement

आलिया भट्ट और सलमान खान की वजह से कियारा ने लिया था ये फैसला, बदल गया करियर

नई दिल्ली : साल 2014 में आई ‘फगली’ फिल्म से कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसने उनका करियर बदल कर रख दिया. आज कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की A लिस्ट अभिनेत्री हैं. आज उनका इंडस्ट्री में खूब नाम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कियारा […]

Advertisement
आलिया भट्ट और सलमान खान की वजह से कियारा ने लिया था ये फैसला, बदल गया करियर
  • July 31, 2022 6:58 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साल 2014 में आई ‘फगली’ फिल्म से कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसने उनका करियर बदल कर रख दिया. आज कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की A लिस्ट अभिनेत्री हैं. आज उनका इंडस्ट्री में खूब नाम हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि कियारा का असल नाम कियारा है ही नहीं बल्कि उनका असल नाम तो आलिया भट्ट है. जी हां! उन्होंने अपना ये नाम बदल लिया था जिसके पीछे की कहानी आइये आपको बताते हैं.

कियारा नहीं आलिया आडवाणी है नाम

कियारा अडवाणी का असल नाम आलिया आडवाणी है. जी हां! अभिनेत्री ने इस बात का खुलासा कपिल शर्मा के शो पर किया था. उन्होंने इंडस्ट्री में आने के समय जब सलमान खान से मुलाकात की तब सलमान ने कियारा को उनका नाम बदलने की नसीहत दी थी. दरअसल सलमान खान ने तब कियारा को कहा था कि बॉलीवुड में कभी भी एक नाम की दो अभिनेत्रियां नहीं रह पाती हैं जिसके बाद कियारा को उनका आज का नाम मिला. अभिनेत्री का कहना है कि अब उनका नाम पर्मानेंट ही कियारा हो चुका है. आलम ये है कि अब उनके माता-पिता भी उन्हें कियारा कहकर ही बुलाने लगे हैं.

ऐसे मिला नया नाम

अभिनेत्री के नाम बदलने के पीछे भी एक कहानी है. उन्हें अब नसीहत तो मिल गई थी कि नाम बदलना है लेकिन सवाल ये था कि अब उनका नाम क्या होगा? दरअसल कियारा को अपना नाम प्रियंका चोपड़ा और रणबीर कपूर की फिल्म अंजाना-अंजानी से मिली थी. जिसके बाद उन्होंने एक के बाद एक अच्छी और कमाल की फिल्में की और इंडस्ट्री में अपने नाम कियारा से ही पहचान बना ली. लेकिन सलमान खान और आलिया भट्ट का नाम कियारा की इस कहानी से जुड़ गया.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement