Advertisement

बिना किसी गॉडफादर, इन फिल्मों ने Kiara को बनाया बॉलीवुड का सितारा

नई दिल्ली : साल 2014 में आई ‘फगली’ फिल्म से कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसने उनका करियर बदल कर रख दिया. आज कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की A लिस्ट अभिनेत्री हैं. लेकिन बिना किसी गॉडफादर के आखिर कियारा ने इंडस्ट्री में अपना ये मुकाम कैसा […]

Advertisement
बिना किसी गॉडफादर, इन फिल्मों ने Kiara को बनाया बॉलीवुड का सितारा
  • July 31, 2022 6:41 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 years ago

नई दिल्ली : साल 2014 में आई ‘फगली’ फिल्म से कियारा आडवाणी ने बॉलीवुड में कदम रखा था. उसके बाद उन्होंने कई ऐसी फिल्में की जिसने उनका करियर बदल कर रख दिया. आज कियारा आडवाणी इंडस्ट्री की A लिस्ट अभिनेत्री हैं. लेकिन बिना किसी गॉडफादर के आखिर कियारा ने इंडस्ट्री में अपना ये मुकाम कैसा हासिल किया? आज हम आपको उनके सफर से जुड़ी उन फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने उनके करियर को बदल कर रख दिया.

कैसे चमका कियारा का सितारा ?

बॉलीवुड में आना तो स्ट्रगल है ही लेकिन टिक पाना सबसे बड़ी चुनौती है. कई अभिनेत्रियां और अभिनेता फिल्म इंडस्ट्री में आते तो हैं लेकिन अपने करियर चॉइस और फिल्मों के कुछ कमाल ना कर पाने की वजह से इंडस्ट्री में टिक नहीं पाते हैं. आज हम कियारा आडवाणी के करियर की बात करने वाले हैं. कियारा आज इंडस्ट्री की हिट अभिनेत्रियों की लिस्ट में आती हैं. हालांकि उन्होंने अपने करियर की शुरुआत साल 2014 में आई फिल्म फगली से की थी और आज तक कियारा ने अपने 8 साल के करियर में 12 फिल्में की हैं. जिनमें से अधिकांश सुपर हिट साबित रहीं. कैसे हुईं कियारा हिट आइए जानते हैं.

OTT से बॉक्स ऑफिस

कियारा आडवाणी के करियर को टटोला जाए तो उन्होंने केवल बड़े पर्दे पर ही ध्यान केंद्रित नहीं रखा. उन्होंने करियर में netflix की गिल्टी और लस्ट स्टोरीज की. हालांकि असल प्रसिद्धि तो कियारा को शहीद कपूर के साथ साल 2019 की फिल्म कबीर सिंह से ही मिली थी. बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि इस फिल्म को पहले तारा सुतारिया करने वाली थीं लेकिन उस समय वह करण जौहर की फिल्म SOTY की शूटिंग में व्यस्त रहने के कारण इसे साइन नहीं कर पाई और ये फिल्म ब्लॉक बस्टर हिट साबित हुई.

किरदारों में नयापन

शेरशाह हो या इंदु की जवानी, या फिर गुड न्यूज़ कियारा ने आज तक जितने भी किरदार निभाए हैं वो कहीं न कहीं स्ट्रॉन्ग वीमेन यानी कि मजबूत स्त्री को पोट्रे करते हैं. हालांकि कियारा ने फिल्म M S dhoni में साक्षी जैसे कमजोर किरदार भी निभाए हैं पर ज़्यादातर किरदारों को अलग और हटकर देखा जा सकता है.

फिल्मों का चुनाव

कियारा की फिल्मों की बात करें तो वह हमेशा स्क्रिप्ट चुनने के मामले में सफल साबित हुई हैं. हालांकी उन्होंने कई ऐसी फिल्में भी की हैं जिनका ब्लॉक बस्टर पर एवरेज या खराब प्रदर्शन रहा लेकिन वो फिल्में भी लीग से अलग देखी गईं. इसके अलावा उनकी अधिकांश फिल्मों में A लिस्टेड अभिनेताओं को देखा जा सकता है.

कॉन्ट्रोवर्सीज

कियारा उन तमाम फ़िल्मी सितारों में से एक रही हैं जिनकी फिल्मों को लेकर अधिक से अधिक कॉन्ट्रोवर्सीज रहीं. हालांकि उनकी फिल्मों के इन विवादों में हमेशा सामने वाले अभिनेताओं को ही घेरा गया था. बता दें, कियारा की फिल्म लक्ष्मी को लेकर लव जिहाद का विवाद उठा था. वहीं कबीर सिंह को लेकर भी कई नारीवादीयों ने नाराज़गी जताई थी. इसके अलावा कियारा का नाम उनके को एक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा से जुड़ने और ब्रेकअप की ख़बरों से वह इंडस्ट्री में काफी हाइलाइट हुईं.

Vice President Election 2022: जगदीप धनखड़ बनेंगे देश के अगले उपराष्ट्रपति? जानिए क्या कहते हैं सियासी समीकरण

Advertisement